वाराणसी 03 जनवरी, 2022; पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के मंडल चिकित्सालय, लहरतारा के प्रथम तल पर बने वैसक्सीनेशन केंद्र में आज सोमवार दिनांक-03.01.2022 को प्रातः 09:30 बजे से 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य चिकित्सा निदेशक डा० एस.पी.एस.सचदेव की गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों के टीकाकरण का शुभारम्भ सुश्री आस्था सुमन को कोवैक्सिन डोज लगवा कर किया गया।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) श्री एस.पी.एस.यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम.एस.नबियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०आर.आर.सिंह एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।
इस क्रम में सबसे पहले मंडल चिकत्सालय के टीकाकरण केंद्र पर पहुँचे 15 से 18 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया तदुपरान्त कतारबद्ध तरीके से स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया। इसके साथ ही साथ बच्चों को अगले डोज लेने की तिथि भी बताई गई और अगला डोज निर्धारित समय पर लगवाने का अनुरोध किया गया। आज से आरम्भ किये गये इस टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष के कुल 145 बच्चों को कोवैक्सिन का पहला डोज दिया गया।
इसके अतिरिक्त मंडल चिकित्सालय के भूतल पर बने वैसक्सीनेशन केंद्र में सामान्य आयु वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 91 पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा अतः भारत सरकार द्वारा जारी नियमावली के अनुसार सभी पात्र व्यक्तियों से अनुरोध है कि कोविड वैक्सीन की पहली/दूसरी खुराक जल्द से जल्द प्राप्त करें।
*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments