बलिया। आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुसलेमीन (एआईएमआईएम) बलिया के जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी एडवोकेट ने अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा विधिवत अपने लेटर पैड के जरिए किया।
ज्ञात हो कि जिलाध्यक्ष अब्बासी ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अपनी जिला कार्यकारिणी सहित सभी विधान सभाओं की ईकाइयों को चुस्त दुरुस्त करने की गरज से भंग कर दिया था और जल्द नवगठित जिला कार्यकारिणी सहित विधानसभाओं की ईकाइयों की घोषणा करने को कहा था। जिला कार्यकारिणी में चार महासचिव, चार सचिव, चार संगठन मंत्री, तीन संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक जिला प्रवक्ता सहित इक्कीस कार्यकारिणी सदस्य है।
जिला प्रमुख महासचिव के पद पर जनाब कारी जाफर अहमद साहब को व जिला महासचिव के पद पर क्रमशः अमीन अंसारी, मायापति पांडेय व हृदय पांडेय को जिलासचिव के पद पर क्रमशः मेराज वारसी, इम्तियाज साहब, रिजवान अहमद व डाक्टर इब्राहिम जिला संगठन मंत्री के पद पर क्रमशः हाफिज वारीस कादरी, अकबर उस्मानी, मुद्दसिर अंसारी, मौलाना गुलाम वारीस को जिला कोषाध्यक्ष के पद पर आबिद अली व जिला प्रवक्ता के पद पर नेहाल अहमद व जिला संयुक्त सचिव के पद पर क्रमशः इश्त्याक साहब, शमशीर व सरफराज को मनोनीत किया गया है।
0 Comments