बलिया : नगर की जनसमस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को देंगे पत्रक मोहनीश गुप्ता


बलिया। सामाजिक कार्यकर्ता मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू ने अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 6 दिसम्बर को नगर की जनसमस्याओं को लेकर जुलूस निकालने के साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंच पत्रक देने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी गई थी। अब इस जुलूस को स्थगित करना पड़ा क्योंकि जहां पुलिस के तरफ से अनुमति मिल गयी जिला प्रशासन के तरफ से जुलूस निकालने की अनुमति नही दी गयी। 

उन्होंने बताया कि प्रशासन के आदेश को ध्यान में रखते हुए 6 दिसम्बर को जुलूस का कार्यक्रम रद्द करने की बात कहते हुए 7 दिसम्बर 2021 को लोकतांत्रिक और शांति पूर्वक कलेक्ट्रेट पहुंच जन समस्याओं से जुड़ी मांगो को लेकर जिलाधिकारी को पत्रक देने का कार्य किया जाएगा। नगरपालिका के ऊपर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए नगर की बदहाल स्थिति का जिम्मेदार नगर पालिका को ठहराया।



Post a Comment

0 Comments