मासिक शिवरात्रि से होगा नए साल का आगाज, भक्त इस शुभ मुहूर्त पर करें भोलेनाथ की पूजा


शिवरात्रि शिव और शक्ति के अभिसरण का विशेष पर्व है. हर माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. मासिक शिवरात्रि अगर मंगलवार के दिन पड़ती है तो वह बहुत ही शुभ होती है. शिवरात्रि पूजन मध्य रात्रि के दौरान किया जाता है. मासिक शविरात्रि का व्रत  कृष्ण पक्ष के दौरान चतुर्दशी तिथि के दिन रखा जाता है. नए साल में मासिक शिवरात्रि 1 जनवरी 2022 को मनाई जाएगी. यहां जाने तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि :-

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त :

पौष, कृष्ण चतुर्दशी

प्रारम्भ – 07:17 ए एम, जनवरी 01

समाप्त – 03:41 ए एम, जनवरी 02

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि :

– इस दिन सूर्योदय से पहले उठें. स्नान करें. भगवान शिव का ध्‍यान कर व्रत का संकल्‍प लें.

– शिवलिंग पर जल, घी, दूध, शक्‍कर, शहद, दही आदि अर्पित करें. बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाएं.

– ऊं नम: शिवाय मंत्र का लगातार जप करें.

– भगवान शिव के साथ माता पार्वती की आरती भी करें.

– भगवान को लगाए जाने वाले भोग में कुछ मीठा जरूर रखें.

मासिक शिवरात्रि महत्व :

इस दिन व्रत रखने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. इस व्रत में व्यक्ति को अपने अवगुणों का त्याग करना होता है. इस व्रत को करके देवी-देवताओं ने मनचाहा वरदान पाया है. भगवान शिव के पूजन के लिए उचित समय प्रदोष काल माना जाता है. शिव पुराण के अनुसार, इस दिन व्रत करके भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. जीवन की मुश्किलें दूर होती हैं.





Comments