मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने डॉग कैनाल के नए भवन का किया उदघाट्न व निरीक्षण






वाराणसी, 19 दिसम्बर, 2021; रेलवे सुरक्षा बल (Dog Kennel) श्वान शाखा, मंडुवाडीह (बनारस) के नये भवन का उदघाट्न आज रविवार 19 दिसम्बर, 2021 को पूर्वाह्न मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा फीता काट कर एवं फलक का अनावरण कर किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक कुमार, श्वान शाखा के उप निरीक्षक RPF श्री सुधाकर तिवारी एवं रेलवे सुरक्षा बल बैरक के जवान उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने उदघाट्न के उपरांत डॉग कैनाल के नए भवन का निरीक्षण कर वाराणसी मंडल पर नियुक्त विस्फोटक-मादक द्रव्य एवं पीछा करके अपराधी पकड़ने वाले स्निपर  डॉग से परिचय किया डॉग्स ने भी सर झुकाकर मंडल रेल प्रबंधक का अभिवादन किया। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल बैरक मंडुवाडीह में नवनिर्मित श्वान शाखा में श्वानों के व्यायाम एवं अभ्यास परिसर, प्रशिक्षण, भोजन एवं विश्राम कक्ष कैनल बाहर, स्ट्रल एरिया,पी.टी./स्टूल एरिया, उपचार एवं औषधी कक्ष एवं अभ्यास स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉग हैण्डलरों से डॉग्स के एन्टीरेवीज समेत अन्य टीकाकरण एवं साप्ताहिक  पोषक खुराक का ब्यौरा लिया।

इस अवसर पर डॉग कैनाल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी मंडल का यह केंद्र डॉग्स को भली भाँति प्रशिक्षित कर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होने वाले विशिष्ट जनों के कार्यक्रम तथा वी आई पी मुवमेंट के समय सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के डॉग हैंडलर श्री मुकेश कुमार,श्री रामसहारे तिवारी एवं श्री धनेश्वर टुडू ने अपने अपने डॉग्स की विशेषताओं से परिचय कराया। श्वान शाखा के उप निरीक्षक श्री सुधाकर तिवारी ने बताया की इन प्रशिक्षित डॉग्स को रेडिमेड  डाग फूड (रॉयल कैनिन) लीवर टॉनिक, कैल्शियम, मल्टी विटामिन पशु डाक्टर के सलाह के अनुसार नियमित रूप से दिया जाता है।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments