बलिया। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा ‘Sensitization of Family court Matters’ के अन्तर्गत गठित समिति के अध्यक्षता में पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु दिनांक 22 जनवरी 2022 लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बलिया श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी के पीठ अध्यक्षता में परिवार न्यायालय, दीवानी न्यायालय परिसर बलिया में पारिवारिक विवादों के निपटारा हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
आप सभी जनसामान्य को अवगत कराना है कि आप अपने या अपने परिचित के किसी भी पारिवारिक विवाद को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित कराना चाहते है, तो अपने प्रार्थना पत्र को कार्यालय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर बलिया में प्रस्तुत कर सकते है। उक्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण न्यायाधीशगण एवं मध्यस्थगण की पीठ के द्वारा किया जायेगा। आप सभी जनसामान्य से आग्रह है कि इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें। यह जानकारी प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा दी गयी।
0 Comments