बलिया: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आज रविवार को फेफना में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें 551 जोड़े एक दूजे के होंगे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने शनिवार को बैठक करके तैयारियों की समीक्षा करते हुए अंतिम रूप दिया। तैयारी में जो कुछ कमी रह गई थी, उसे शनिवार को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अलग-अलग कार्य के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments