बलिया : प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत तीन तहसीलों में किया गया घरौनी का वितरण




बलिया। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत आज जनपद की 3 तहसीलों बाँसडीह, सिकंदरपुर और  सदर तहसील बलिया में घरौनी का वितरण किया गया। घरौनी के अंतर्गत अब गांव वालों को उनकी जमीनों पर मालिकाना हक मिल जाएगा। घरौनी मिल जाने से गाँव वाले अब अपनी जमीनों पर लोन भी ले सकते हैं। साथ ही अब भूमि विवाद भी कम होगा। सदर तहसील बलिया में माननीय मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अपने हाथों से लोगों को घरौनी का प्रमाण पत्र दिया और सरकार की इस योजना से लोगों को जागरूक भी किया। तहसील सिकंदरपुर में विधायक श्री संजय यादव ने लोगों को घरौनी का प्रमाण पत्र दिया। इसी क्रम में तहसील बाँसडीह में उप जिलाधिकारी सीमा पांडे ने ग्रामीण लोगों को घरौनी का वितरण किया।

घरौनी केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का ही अंग है।स्वामित्व योजना की शुरुआत 24 अप्रैल 2020 को की गई थी। इसके तहत 2021 से 2025 के दौरान देशभर में साढ़े छः लाख गॉंवों को इस योजना में शामिल करने का लक्ष्य है।



Post a Comment

0 Comments