एडीटर इन चीफ प्रदीप कुमार सिंह पाल जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

 



लखनऊ। वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप कुमार सिंह पाल, एडीटर इन चीफ, पाल वर्ल्ड टाइम्स वेबसाइट को जयपुर में उनकी मीडिया एवं शिक्षा के क्षेत्र में की जा रही अनुकरणीय सेवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। ‘मेरी आइडेंटिटी’ नामक अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में ‘मेरी पहचान सहायता ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें भारत सहित लगभग 6 देशों के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। 

समारोह की विशिष्ट अतिथि थाईलैंड की डा. चरनीथसर खानिजोर, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, यूनाइटेड नेशन्स पीस कीपर्स फैडरल कोन्सिल (यूएनपीकेएफसी) एवं पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने प्रदीप कुमार सिंह पाल को स्मृति चिन्ह एवं सार्टीफिकेट देकर मंच पर सम्मानित किया। श्री पाल ने अपनी इस अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धि से देश का गौरव सारे विश्व में बढ़ाया है।   

इस अवसर पर बैकॉक-दुबई, नेपाल सहित कई देशों की विख्यात 50 विभूतियों को भी अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में भारत सहित 11 देशों की विभूतियों की आकर्षक पुस्तिका में छपी बायोग्राफी का विमोचन भी हुआ।  

समारोह की मुख्य अतिथि बैकॉक की यूनाइटेड नेशन्स पीस कीपर्स फैडरल कोन्सिल (यूएनपीकेएफसी) की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री अपनिता चिना ने कहा कि मेरी पहचान ट्रस्ट की कार्यशैली को देखकर हम प्रतिभाशाली जरूरतमंद एक हजार बच्चों की शिक्षा का खर्चा उठाने की घोषणा करते हैं। 

ट्रस्ट के डायरेक्टर शेर सिंह बघेला ने कहा कि यह हमारी संस्था का पहला अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड समारोह है। अवार्ड समारोह में कई देशोें के ऐसे लोगों शिरकत कर रहे हैं जो अपनी प्रतिभा से मानव जाति का अत्यधिक गौरव सारे विश्व में बढ़ा रहे हैं। श्री बघेला ने आगे कहा कि वह अपनी संस्था के माध्यम से विश्व एकता तथा विश्व शान्ति की भावना से जनहितैषी कार्यों व जरूरतमंदों को आगे बढाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।

- पं. हरि ओम शर्मा 

12, स्टेशन रोड, लखनऊ। 



Post a Comment

0 Comments