लखनऊ 17 दिसम्बर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री संजय यादव तथा रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक श्री सुधीर सिंह एवं मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ लखनऊ स्टेशन पर होने वाले पुर्नविकास कार्य योजना का अवलोकन किया एवं निरीक्षण किया।
रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाऐं प्रदान करने हेतु स्टेशनों के पुर्नविकास कार्यो को त्वरित गति से क्रियान्वित करने की योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं0 स्टेशन तथा उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन के एकीकृत पुर्नविकास कार्यक्रम के सन्दर्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया द्वारा लखनऊ जं0 स्टेशन एवं स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया गया। उन्होने शीध्र अतिशीध्र, लखनऊ जं0 पर विश्वस्तरीय यात्री सेवाओं, आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा स्टेशन परिसर की समरूपता की कार्ययोजना की रूप रेखा के संदर्भ में उपस्थित रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) श्री सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि) रणविजय प्रताप वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 श्री धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा, स्टेशन निदेशक संदीप गुप्ता एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments