यूपी के सीएम योगी ने ऐलान किया है कि राज्य के 15 करोड़ गरीबों को होली तक गेहूं, चावल के साथ ही चीनी, दाल, तेल और नमक भी मुफ्त में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से कोरोना के चलते दी जा रही मुफ्त राशन की सहायता नवंबर माह में समाप्त हो रही थी, और क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए अब यह सहायता चार माह और बढ़ाई जा रही है। सीएम योगी ने इस बार 661 करोड़ की 50 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद गरीबों के लिए अब तक की सबसे बड़ी मुफ्त राशन योजना का ऐलान किया है।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा कोरोना के चलते दो बार देश के लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया। सीएम योगी ने कहा कि सूबे के लगभग 15 करोड़ पात्र नागरिक इससे लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की है कि अब अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं और चावल मुफ्त मिलेगा साथ ही दाल, तेल, चीनी और नमक भी दिया जायेगा। उन्होंने घोषणा की है कि अब दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च 2022 तक यह फ्री राशन पात्र नागरिकों को दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त पात्र गृहस्थी कार्डधारक को भी प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं, चावल के साथ एक किलो अरहर की दाल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक और चीनी मुफ्त में जायेगा। इससे पहले यह योजना केवल गेहूं, चावल तक ही सीमित थी। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग 15 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को कोरोना के चलते अपना जीवन जीने में सहायता मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सन 2017 से प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव के अवसर पर अयोध्या के विकास लिए करोड़ों-करोड़ की विकास योजनाएं दी हैं।
0 Comments