बलिया: पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना एवं खेत तालाब योजना के संबंध में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि संरक्षण के कार्य गुणवत्ता पर किए जाएं एवं खेत तालाब योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए। तालाब में मछली पालन करने वाले लोगों को मछली तेल निकालने के लिए कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए संपर्क किया जाए। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विजयशंकर, उप निदेशक कृषि इंद्राज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार मिश्र एवं कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 Comments