पैकेज एक का कार्य शीघ्र ही होगा प्रारंभ।
लखनऊ:21 नवम्बर 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग (एन०एच० डिवीजन) के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह राम- वन- गमन मार्ग के निर्माण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर स्तर पर संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर सभी औपचारिकताएं शीघ्र से शीघ्र पूरी की जाए और कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम वन गमन मार्ग का निर्माण चार पैकेज में होगा जिसमें पैकेज एक का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। राष्ट्रीय मार्ग संख्या- 731ए के पैकेज- 1 (मोहनगंज -जेठवारा -अवतारपुर) टू लेन विथ पेब्ड शोल्डर का कार्य, जिसकी लंबाई 35 किलोमीटर है और लागत रु० 264.86 करोड़ है, स्वीकृत है और संबंधित फर्म के पक्ष में रू०129.70 करोड़ की स्वीकृति पत्र निर्गत किया जा चुका है तथा अनुबंध गठन प्रक्रिया में है। शीघ्र ही कार्य शुरू होगा।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पैकेज 2व 3 की स्वीकृति एक पखवाड़े के अंदर प्राप्त होने की पूरी संभावना है।
पैकेज -2 (अवतारपुर-श्रृंगवेश्वरपुर-मूरतगंज) गंगा नदी पर सेतु सहित (29.682 किमी०) रू० 1719.96 करोड़ का आगणन तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा जा चुका है। पैकेज -3 (मूरतगंज-समदा-ओसा-महेवाघाट) 48 किमी, के संरेखण अनुमोदन पूर्व में ही प्राप्त हो गया है और कार्य का डीपीआर व रू०1361.89 करोड़ का आगणन परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जा चुका है। पैकेज -4 को राष्ट्रीय मार्ग संख्या- 731ए के ही संरेखण पर विकसित करने हेतु अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।
इसके अलावा टोल प्लाजा, माइनर ब्रिज व अन्य कार्यों हेतु भूमि अर्जन की प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी।
0 Comments