बलिया : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम





बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुननिरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु 21 नवंबर 2021 को समस्त बूथ स्थलों पर तृतीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जन सामान्य से दावे और आपत्तियां यथा फार्म 6, 7, 8 तथा 8ए प्राप्त किए गए। 

इसी क्रम में उपजिलाधिकारी रसड़ा दीपशिखा सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय शाहमोहम्मदपुर और काम्पोजिट विद्यालय अठीला में बुथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ 21 से 26 और 5 तथा 6 में लोगों से मतदान से संबंधित फॉर्म प्राप्त किए। उन्होंने बीएलओ और संबंधित अधिकारी से कहा कि लोगों के घर जा- जाकर उनसे फार्म प्राप्त करे। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ही उपजिलाधिकारी बाँसडीह सीमा पांडेय ने प्राथमिक विद्यालय मनियर में बूथ संख्या 8 से 16 तथा ककर्घट्टा में  35 तथा 36 का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को आदेश दिया कि महिला मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक मतदाता सूची में शामिल किया जाए। चूँकि कोरोना काल  के दौरान बहुत से मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है अतः उनका  नाम मतदाता लिस्ट से हटा दिया जाए। 

उपजिलाधिकारी बाँसडीह ने अनुपस्थित बीएलओ को फटकार लगाई और कहा कि अगर मतदाता पुनर्निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments