बलिया : संविधान दिवस पर भाषण प्रतियोगिता, कैच द रेन संगोष्ठी व क्विज का हुआ आयोजन





भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार से किया सम्मानित

बलिया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में सबका साथ सबका विकास और मतदाता जागरूकता विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर अरुण कैंपस में संविधान दिवस कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता और कैच द रेन संगोष्ठी व क्विज का आयोजन शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि सीओ सिटी भूषण वर्मा रहे। प्रतिभागियों के द्वारा संविधान के मूल्यों पर और मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किये गए। भाषण प्रतियोगिता में मोहम्मद आदिल विजेता रहे और क्विज में मोहम्मद आदिल प्रथम, माया द्वितीय और अंशिका तृतीय रहीं। अध्यक्षीय उद्बोधन में अतुल शर्मा ने उपस्थित युवाओं का आवाहन किया और कहा कि हम सबको संविधान को मानने, जानने और फिर अनुसरण करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने युवाओं से जल संरक्षण और एक जिम्मेदार नागरिक बन मतदान करने के आग्रह किया।

मुख्य अतिथि भूषण वर्मा के द्वारा संविधान पर युवाओं को जागरूक किया गया। युवा ही भविष्य में संविधान के रक्षक बन सकते हैं, इस पर जोर देते हुए उन्होंने संविधान की उद्देशिका का पाठ करवाया। कार्यक्रम स्थल के निदेशक अरुण शर्मा के द्वारा युवाओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, विजय केसरी, प्रेमशंकर सिंह, संजय शर्मा, वीरेंद्र यादव, विनोद, कल्पनाथ आदि का योगदान सराहनीय रहा। संचालन सोनू देव यादव के द्वारा किया गया।



Post a Comment

0 Comments