दीवानी न्यायालय बलिया में संविधान दिवस का आयोजन

 



बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 नम्बर 2021 को संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन एवं मूल कर्तव्यों की शपथ वाचन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री विकार अहमद अंसारी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय बलिया के सभागार कक्ष में किया गया।जिसका संचालन प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) श्री सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री विकार अहमद अंसारी द्वारा दीवानी न्यायालय, बलिया के सभी न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण को भारतीय  संविधान की  प्रस्तावना का वाचन एवं भारतीय संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का शपथ दिलाया गया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनके योगदान के प्रति उपस्थित न्यायाधीशों को बताया और कहा कि हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

उक्त कार्यक्रम में श्री हिमांशु भटनागर, प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3/नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्री अजय कुमार दिक्षित विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट), श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश  (पाक्सोएक्ट), श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश, श्री ओमप्रकाष अपर जनपद न्यायाधीश, श्री नितिन कुमार ठाकूर अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।, श्री अरूण कुमार तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।, श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।।, श्री सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/ सिविल जज (सी0डि0), श्री राहूल आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, श्री राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री सुमित गुप्ता सिविल जज (जू0डि0), श्री प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0), श्री धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0), सुश्री शशी किरन सिविल जज (जू0डि0),  अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहें।



Post a Comment

0 Comments