बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान प्राथमिक विद्यालय यादव बस्ती सिंवान कला एवं विकास खण्ड नवानगर के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं एक फोटो के साथ बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी मतदाताओं को स्वछता पूर्वक जिस दिन मतदान होगा उस दिन मतदान करने को कहा।
इस कार्यक्रम में बूथ लेबल आफिसर आंगनवाडी उर्मिला देवी, प्रधानाध्यपक उमेश कुमार, सहायक अध्यापक श्रीमती गायत्री, सहायक अध्यापक हिमांशु शिक्षा मित्र, श्रीमती चन्द्रावती और अन्य लोग मे सीमा, ममता वर्मा, बिन्दा बिगनी, अंजली यादव, सीबी यादव, मीना देवी, रजावत शालनी, लीलावती देवी, संध्या ज्ञानप्रकाश, राजू यादव, निराला यादव, सीताराम यादव एवं छोटेलाल यादव उपस्थित रहे।
0 Comments