देश में जितने भी यूजर्स जियो का इस्तेमाल करते है या जो भी जियो प्लान खरीदने की सोच रहे है उन्हें यह सुनकर ख़ुशी होगी की रिलायंस जियो कंपनी द्वारा जियो फ़ोन यूजर्स के लिए न्यू JIO 4G फ़ोन को लांच किया है। देश के कई ऐसे नागरिक जो महंगे फ़ोन को नहीं खरीद पाते है वह भी आसानी से कम दाम में JIO 4G फ़ोन को खरीद सकेंगे। यह सबसे सस्ता और अच्छा फ़ोन नागरिकों के लिए जारी किया है जो जल्द ही नागरिकों के सभी स्टोर पर उपलब्ध होगा।
नागरिक को JIO 4G Phone खरीदने के लिए केवल 1999 रुपये देंगे होंगे परन्तु यह फ़ोन प्राप्त करने के लिए आपको इसकी बुकिंग करनी आवश्यक है। फ़ोन पर आपको कई सारे फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे जिसका आप लाभ उठा सकेंगे। हम आपको आज अपने आर्टिकल में यह बताएँगे की आप कैसे JIO 4G फ़ोन को प्राप्त करने के लिए बुकिंग कर सकते है, क्या होंगे JIO 4G प्लान के फीचर्स आदि।
कैसे ख़रीदे मात्र 1999 रुपये में JIO 4G फ़ोन :
वैसे तो जिओफोन की कीमत बिना किसी फाइनेंसिंग के 6499 रूपये रखी गयी है। लेकिन कंपनी के फाइनेंसिंग ऑप्शन के साथ उपभोक्ताओं को इस नए जिओ फ़ोन को 1999 रुपये में ख़रीदा जा सकेगा बाकी पैमेंट EMI द्वारा पूरी की जा सकेगी। रिलायंस ने फ़ोन के साथ कई EMI ऑप्शन को जारी किया है जिसमे ऑलवेज ऑन प्लान, लार्ज प्लान, XL प्लान, XXL प्लान को शामिल किया है।
क्या है JIO 4G के EMI प्लान्स :
ऑलवेज ऑन प्लॉन : इसमें ग्राहक को 18 या 24 महीने की EMI रीपैमेंट ऑप्शन को चुनना है। यदि ग्राहक 24 महीने का EMI ऑप्शन सेलेक्ट करता है तो उसे मंथली 300 रुपये और 18 महीने का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर 350 रुपये प्रतिमाहिने देने होंगे। प्लान को सलेक्ट करके ग्राहकों को 5GB डाटा 100 मिनट टॉक टाइम मंथली मिलता है यह सुविधा EMI चुकाने तक मिलेगी।
लार्ज प्लान : इसमें 24 महीने EMI सेलेक्ट करने पर 450 रूपये महीने और 18 महीने सेलेक्ट करने पर 500 रुपये देने होंगे। प्लान के अनुसार ग्राहक को 1.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग मिलेगी।
XL प्लान : इस EMI प्लान पर 24 महीने सेलेक्ट करने पर 500 रूपये महीने और 18 महीने सेलेक्ट करने पर 550 रुपये देने होंगे। प्लान के अनुसार ग्राहक को डेली 2GB डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग मिलेगी।
XXL प्लान : इसमें 24 महीने EMI सेलेक्ट करने पर 550 रूपये महीने और 18 महीने सेलेक्ट करने पर 600 रुपये देने होंगे। प्लान के अनुसार ग्राहक को 2.5GB डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कालिंग का लाभ प्राप्त होगा।
जानें JIO 4G फ़ोन के फीचर्स :
स्क्रीन : 5.45 इंच 720*1440 पिक्सल की HD टचस्क्रीन, कोर्निंग गोरिल्ला गिलास-3
कैमरा : 13MP रियर और 8 MP सेल्फी कैमरा, नाईट मोड, पोट्रेट मोड, लेंस फीचर दिवाली मोड व अन्य फीचर्स
बैटरी : 350MAH बैटरी, जो चार्ज होने के बाद 36 घंटे काम करेगी
RAM, स्टोरेज, प्रोसेसर : 2GB RAM, 32 GB इंटरनल मेमोरी, 512GB सपोर्टेड SD कार्ड स्लॉट, मल्टीटास्किंग 64 BIT CPU के साथ QR कोड 215 चिपसेट
ऐसे करें बुकिंग :
यूजर को सबसे पहले नजदीकी जियो मार्ट पर जाकर या जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह फ़ोन बुक करना होगा। बुकिंग के लिए व्हाट्सप्प नंबर 7018270182 पर HI लिख कर मैसेज भेजना होगा। जिसके बाद बुकिंग कन्फर्म होने के बाद नजदीकी स्टोर पर जाकर जियो 4G फ़ोन प्राप्त करें।
ऐसे करे व्हाट्सअप से बुकिंग :
व्हाट्सअप बुकिंग के लिए दिए गए व्हाट्सप्प नंबर 7018270182 पर HI लिखे। जिसके बाद जवाब मिलने पर कन्फर्म इंटरेस्ट पर क्लिक कर दें। अब आपको अपना नाम और स्थान डालना होगा। अब आप टेक्सटबॉक्स पर जाकर अटैच आइकन पर टैप कर दें पर वर्तमान स्थान भेजे ऑप्शन को चुने। जिसके बाद आपका स्थान JIO MART के डिजिटल डेटाबेस में सेव हो जायेगा और आपको JIO 4G स्मार्टफोन कहा लेना है इसकी जानकारी के बारे में सूचित किया जायेगा।
0 Comments