बलिया : न्यायमित्र के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक अधिवक्तागण 26 नवम्बर तक करें, आवेदन

बलिया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया है कि परिवार न्यायालयों में न्यायमित्र की नियुक्ति तथा इस हेतु अर्ह अधिवक्तागण का एक पैनल बनाया जाना प्रस्तावित है। परिवार न्यायालय में न्यायमित्र के रूप में कार्य करने हेतु योग्य एवं इच्छुक अधिवक्तागण से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है, जो विधि व्यवसाय में कम से कम दस वर्ष तक कार्य कर चुके हों तथा उन्हें वैवाहिक/पारिवारिक विवादों के निपटारे में विशेष अनुभव रहा हो। इच्छुक अधिवक्तागण अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, पहचान पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र देने की अंतिम तिथि 26 नवम्बर के सायं 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। 



Post a Comment

0 Comments