बास्केटबाॅल प्रतियोगिता-2021 के विजेता एवं उपजेता खिलाड़ियों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी हुए पुरस्कृत


गोरखपुर 26 नवम्बर, 2021:  सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में खेली जा रहीे 29वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बास्केटबाॅल प्रतियोगिता-2021 के अंतिम दिन 26 नवम्बर, 2021 को फाइनल मुकाबला पूर्वोत्तर रेलवे एवं दक्षिण रेलवे के मध्य खेला गया, जिसमें मेजबान रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने तेज-तर्रार खिलाड़ियों की बदौलत 71 अंकों का विषाल स्कोर खड़ा किया जबकि दक्षिण रेलवे की टीम 40 अंक ही बना सकी। इस प्रकार मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे ने 31 अंको के भारी अन्तर से प्रतियोगिता जीत ली। पूर्वोत्तर रेलवे के इस जीत में दीपक एवं सुनील महला ने 19-19 अंक, अमित ने 17 एवं भीम सिंह ने 11 अंकों का सराहनीय योगदान दिया जबकि दक्षिण  रेलवे के अरूण ने 13 अंक, जतिन एवं कार्तिक ने 7-7 अंक बनाते हुए अच्छे खेल का प्रदर्षन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी एवं अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती मीना त्रिपाठी ने विजेता एवं उपजेता खिलाड़ियों सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील महला को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला। इस अवसर पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समापन समारोह में अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ रेल अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी, जवान एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 29 वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बास्केटबाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्षन कर बास्केटबाल प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया तथा उदीयमान बास्केबाल खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिला। रेलवे सुरक्षा बल अब स्वयं एक रेल के यूनिट के रूप में अन्तर रेलवे प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हंै, जिससे रेलवे सुरक्षा बल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिल रहा है। इसी प्रतियोगिता से हमारे खिलाड़ी आल इण्डिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रेलवे सुरक्षा बल की टीम में चयनित किये जायेंगे। 

उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों के सुरक्षित यात्रा हेतु बचनबद्ध है, कोविड-19 महामारी के दौरान सभी प्रकार की गतिविधियां ठप सी हो गयी थी, लेकिन मालगाड़ियों एवं कुछ स्पेषल प्रकार की गाड़ियों का संचलन निर्बाध गति से अनवरत चलता रहा। दूसरे प्रदेषों से आने वाली टेªनों से जो यात्रीगण गोरखपुर आये उनको सुरक्षित गन्तव्य तक भेजने में रेलवे सुरक्षा बल की अहम् भूमिका रही, क्योंकि भारतीय रेल के अन्य विभागों की तरह रेलवे सुरक्षा बल कर्मी भी दिन-रात गाड़ियों, प्लेटफार्मों एवं रेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। महाप्रबन्धक ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से आपसी सहयोग एवं टीम भावना बढ़ती है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि नियमित अभ्यास से खिलाड़ी रेलवे सुरक्षा बल का एवं भारतीय रेल का नाम अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर रोषन करेंगे।

महाप्रबन्धक ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने सम्पूर्ण भारतीय रेल से आए खिलाड़ियों ने गोरखपुर के पर्यटन स्थलों- श्री गोरक्षनाथ दर्षन, गीताप्रेस, गीता वाटिका एवं रामगढ़ ताल के लेक व्यू के भ्रमण का लाभ उठाया होगा। 

महाप्रबन्धक सहित अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी 09 टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए अच्छी खेल भावना का प्रदर्षन किया। श्री श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में प्रदर्षन के आधार पर चयनित होने वाली भारतीय रेलवे सुरक्षा बल टीम को अखिल भारतीय पुलिस गेम्स के लिये शुभकामनाएं दी। 

मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रफीक अहमद अंसारी ने महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी, प्रमुख विभागाध्यक्षों, खिलाड़ियों, बास्केटबाल प्रेमियों, निर्णायक मंडल, स्कोरर, टेक्निकल कमेटी के सदस्यों एवं प्रतियोगितों के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री अंसारी ने गोरखपुर जिला बास्केटबाल संघ के सचिव श्री एम.के.शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया जिनकी देख-रेख में यह प्रतियोगिता निर्विवाद रूप से सम्पन्न हुई।




 

Comments