पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने आज 14 नवम्बर,2021 को मऊ जं- शाहगंज-जौनपुर रेल खण्ड एवं इस खण्ड पर स्थित स्टेशनों पर हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया ।








वाराणसी 14 नवम्बर,2021;  पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने 14 नवम्बर,2021 को अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में वाराणसी मण्डल अन्तर्गत मऊ जं0 शाहगंज-जौनपुर  रेल खण्ड एवं इस खण्ड पर स्थित औड़िहार, मऊ, शाहगंज तथा आजमगढ़ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, गैर पारम्परिक माल लदान, रेल राजस्व में वृद्धि एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव,मुख्य परियोजना प्रबंधक (RVNL) श्री वी.के.शुक्ला, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री गौरव गुप्ता,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-तृतीय श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक श्री एन.के.जोशी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम एस नबियाल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/कर्षण श्री पंकज केशरवानी, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।

महाप्रबन्धक श्री विनय कुमार त्रिपाठी वाराणसी से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुये कि कि मऊ जं रेलवे स्टेशन पहुंचे, यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा शाहगंज जाने वाली गाड़ियों को प्लेटफार्म संख्या-1 से लिंक किये जाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। महाप्रबन्धक ने मऊ जं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं गुड्स शेड का निरीक्षण किया और व्यापारियों को आकर्षित करने एवं माल लदान को बढ़ाने की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने मऊ–शाहगंज  रेल खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों की साइडिंग में हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, प्लेटफार्म तक सामान पहुंचाने के लिये रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं लिफ्ट तथा स्कैलेटर का प्रावधान निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किये जाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने आजमगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर स्थित सामान्य यात्री हाल, स्टेशन परिसर, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण, सार्वजनिक शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता तथा साफ-सफाई एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने आजमगढ़ स्टेशन की लिंक  एप्रोच रोड को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। महाप्रबन्धक ने आजमगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्ययोजना की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

महाप्रबन्धक श्री विनय त्रिपाठी  अपने निरीक्षण  यान से रियर विंडो ट्रेलिंग एवं काशन आर्डर  चेक करते हुए शाहगंज से जौनपुर पहुँचे। तदुपरान्त उन्होंने संरक्षा के दृष्टिकोण से जौनपुर से औड़िहार तक विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर रेल पथ जड़ाई, बैलास्ट फैलाई, लाइन फिटिंग्स, क्रासओवर लाइन,ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल,सूचना/चेतावनी बोर्ड, स्टेशन सेक्शन, ब्लाक सेक्शन, पर्याप्त दूरी के मानकों का निरिक्षण किया और यात्री सुख-सुविधाओ की समीक्षा की।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 





Comments