जनपद में पीसीएफ 1200.000 मैट्रीटन एवं इफको डीएपी उपलब्ध है

बलिया। विकास खंड चिलकहर के बरैबोझ, सलेमपुर, सिकरियाखुर्द, कुरेजी, इन्दरपुर, सवरा, ताखा एवं पीसीएफ बिक्री केंद्र पर खाद नहीं मिल पा रही है। उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है की चिलकहर विकास खंड की बरबोझ, सलेमपुर, छिब्बी सवरा, बछरजा, सिकरिया खुर्द, हजौली एवं टिकादेवरी की मांग पत्र पीसीएफ को प्रेषित किया गया है। जिसके सापेक्ष पीसीएफ द्वारा बरबोझ में 12.500 मै0, सलेमपुर में 12.500 मै० 80, एवं क्रय केंद्र पीसीएफ, चिलकहर पर 150 मै0 डीएपी भेजी गयी है पीसीएफ द्वारा आज भी समितियों पर खाद प्रेषित की जा रही है। साथ ही विकास खंड पन्दह को भी समितियों पर खाद उपलब्ध न होने की बात कही गयी है। पन्दह विकास खंड की एकइल, सकरपुरा, मिश्रौली, खड्सरा संघ, चडवा-बरवा, खेजुरी, बाछापार एवं पन्दह की मांग पीसीएफ, को प्रेषित की गयी है। जगदरा एवं पकड़ी का मांग पत्र प्राप्त नहीं है जिसके सापेक्ष पीसीएफ द्वारा खेजुरी में 10 हजार मै०, चडवा-बरवा में 12.500 मैट०, मिश्रौली में 25 हजार मैं०८०, एकइल में 12.500 मैट० उर्वरक प्रेषित की गयी है। शेष समितियों में कल तक खाद पहुच जायेगी। साथ ही जनपद की साधन सहकारी समिति कोटवा में 15 हजार मै०८०, हनुमानगंज मानगढ़ में 15 हजार मैट०, मिड्ढा बाजार में 40 हजार मैन्ट०, डेहरी में 40 हजार मैट०, सराय भारती में 25 हजार मैट०, तिरनई में 15 हजार मैट०, माल्देपुर में 20 हजार मैट०, करनई में 20 हजार मैट०; टंगुनिया में 20 हजार मैट०, दोथ में 24.500 मैट०, इ-बाजार मनियर में 10.000 मै0 केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार सुखपुरा में 75 हजार मैट०, क्रय विक्रय सवरूबाध में 50 हजार मैट०, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार ब्रह्माइन में 75 हजार मै०, साधन सहकारी समिति चेरुइया में 60 हजार मैं०, इ-बाजार मनियर में 12.500 मैट०, किसान सेवा शिवपुर में 30 हजार मैट० इ-बाजार केवरा में 10 हजार मैट०, क्रय विक्रय जनउपुर में 25 हजार मैट० साधन सहकारी समिति दुबहड़ में 10 हजार मैट०, बस्तौरा में 25 हजार मैट०, पिलुई में 30 हजार मैट०, इहाबिहरा में 12.500 मै०, हुसैनपुर में 12.500 मैट०, लहसनी में 7.500 मैट०, इ-बाजार चितबडागांव में 70 हजार मै० 80, इ-बाजार रसड़ा में 15 हजार मैट०, देवकली में 25 हजार मैट०, पशुहारी में 15 हजार  मैट०, उफलपुरा में 10 हजार मैट०, सुल्तानपुर में 12.500 मैट०, रोहना में 15 हजार मैट०, मुंडेरा में 10 हजार मैट०, कुरेम में 10 हजार मैं0 नारायनपुर सुलुई में 12.500 मैट०, सुरेमनपुर पिपरपाती में 15 हजार मैट०, छाता में 12 हजार मैन्ट०, बासरी जागीर में 20 हजार मैट०, नरही(नगरा) में 13 हजार मैं0, एकौनी में 12.500 मैट०, के.एस. चांदपुर में 25 हजार मैन्ट० हथौज में मैट०, बालूपुर में 20 हजार मैट०, नरही में मैट०, उदहा में 15 हजार मैन्ट०, राज मैट०, बेरुआरबारी 12.500 मैट०, इसारपिथापट्टी में 12.500 मैट०, बधुडी जमी मैंट०, जीराबस्ती 12.500 मैट०, हुसैनाबाद में 12.500, उर्वरक प्रेषित की गयी है। जनपद में पीसीएफ बफर गोदाम में 1200.000 मै0 इफको डीएपी उपलब्ध है। साथ ही समितियों पर 600.000  मैट० डीएपी उपलब्ध है। डीएपी व यूरिया की अतिरिक्त मांग प्रशासन स्तर से की गयी है। यह जानकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अधिकारी ने दी है।



Post a Comment

0 Comments