जनपद वाराणसी में पिंडरा कठिराव मार्ग (मीराशाह से कठीराव मार्ग) संख्या- 11.20 किमी (अ0 जी0 मा0)का नामकरण देवमूर्ति शर्मा मार्ग' के नाम से किया गया


लखनऊः 07 नवंबर 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद वाराणसी में पिंडरा कठिराव मार्ग (मीराशाह से कठीराव मार्ग) संख्या- 11.20 किमी (अ 0जी0 मा0)का नामकरण "देवमूर्ति शर्मा मार्ग" के नाम से किया गया है। 

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए इस सम्बन्ध मे आवश्यक अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। 

बी0एल0 यादव

सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments