पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन एवं वाराणसी मंडल के तत्वाधान में आज 01 नवम्बर, 2021 को सतर्कता सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक श्रीरामाश्रय पाण्डेय द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।









वाराणसी 01 नवम्बर, 2021 ; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल  के नेतृत्व में  वाराणसी मंडल पर 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इसी क्रम में  पूर्वोत्तर रेलवे सतर्कता संगठन एवं वाराणसी मंडल  के तत्वाधान में आज 01 नवम्बर, 2021 को सतर्कता सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित सत्यनिष्ठ से आत्मनिर्भरता विषय पर निबंध प्रतियोगिता में श्री धीरज पाण्डेय/हेल्पर छपरा,श्री सुरेन्द्र यादव/अवर लिपिक वाराणसी एवं कु रजनी गुप्ता/अवर लिपिक विद्युत को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ वहीँ वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्री धीरज पाण्डेय/हेल्पर छपरा, सुश्री किरण कुमारी/वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी लेखा एवं श्री उपेन्द्र यादव/हेल्पर विद्युत क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भारत जिला स्काउट एण्ड गाइड  संगठन द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को समझने और उसपर अंकुश लगाने हेतु जागरूक किया।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने एवं अपने निजी आचरण को अनुकरणीय बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने ने सत्यनिष्ठा से  आत्मनिर्भरता पर चर्चा करते हुए कहा कि जहाँ  आत्मनिर्भरता जहां समाप्त होती हैवहीं से सत्यनिष्ठा भी होती है। सत्यनिष्ठा के बिना आत्मनिर्भरता संभव नहीं है। गांधी जी ने कहा था कि सबसे निचले स्तर तक आत्मनिर्भरता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा किसी वस्तु या लाभ से जुड़े बिना होनी चाहिये। हम सभी को नैतिक सिद्धान्तों के अनुकूल आचरण करना चाहिये। 


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री एन.के.जोशी,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयंबक तिवारी, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपाध्याय समेत सभी शाखाधिकारी एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 





Comments