लखनऊ मण्डल : ‘‘मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ की प्रथम बैठक सम्पन्न






लखनऊ 04 अक्टूबर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आज प्रातः 11ः00 बजे मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में ‘‘मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ की प्रथम बैठक आयोजित की गई। उपरोक्त बैठक में रेल मंत्रालय (विशेष हित), महाप्रबंधक (विशेष हित), स्थानीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ट्रेड एसोसिएशन एवं उद्योग, दिव्यांग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा लखनऊ मंडल सेवित क्षेत्र के माननीय संसद सदस्यों द्वारा नामित सदस्य आदि ने भाग लिया। जिसमें श्री ओमप्रताप सिंह प्रतिनिधि श्री रविप्रकाश वर्मा माननीय सांसद (राज्य सभा), श्रीमती शशिकांति तिवारी प्रतिनिधि श्री राजेश वर्मा माननीय सांसद (लोकसभा) सीतापुर, श्री दरोगा सिंह प्रतिनिधि श्री अजय मिश्र ’टेनी’ माननीय सांसद (लोकसभा) लखीमपुर खीरी, श्री महेन्द्र मोहन तिवारी प्रतिनिधि श्री पी.एल.पुनिया माननीय सांसद राज्य सभा, श्री पवन कुमार दूबे प्रतिनिधि माननीय सांसद (लोकसभा) गोरखपुर, श्री कृष्ण कुमार सॉगवान प्रतिनिधि माननीय सांसद (लोकसभा) श्री राहुल जायसवाल (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री हरीश कुमार शुक्ला (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री रामकुमार लोधी (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री भरत लाल सिंह (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री रामकुमार पाण्डेय (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री श्यामलाल पाण्डेय (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री काशी प्रसाद शुक्ल प्रतिनिधि सारथी सेवा संस्थान, श्री जगदम्बा प्रसाद सोनकर (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री फरीद अंसारी( रेल मंत्रालय विशेष हित) श्री रमाकान्त मिश्र प्रतिनिधि (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री पंकज मोदी प्रतिनिधि रोटरी क्लब, गोण्डा, श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव प्रतिनिधि मीत वेलफेयर फाउन्डेशन, सिद्धार्थनगर, श्री भागवन्त प्रतिनिधि (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री भरत प्रकाश चन्द्र प्रतिनिधि (रेल मंत्रालय विशेष हित),श्री शचीन्द्र कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि (रेल मंत्रालय विशेष हित), श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव(रेल मंत्रालय विशेष हित), प्रो0 डा0 शिखा नीरज एन्डूज प्रतिनिधि (महाप्रबन्धक विशेष हित), श्री मनोज कुमार यादव चैरिटेबल ट्रस्ट बस्ती आदि सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत एवं परिचय कराया।

मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि  पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्री प्रधान रेलवे है। कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात चुनौतियों का सामना करते हुए रेल यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया है। मण्डल में नई योजना/परियोजना लागू की जा रही है जिनके अन्तर्गत गाड़ियों की गति बढ़ाने, रेलवे विद्युतीकरण एवं आधारभूत निर्माण कार्यो एवं यात्री सुविधाओं का विकास एवं विस्तार का कार्य किया जा रहा है। यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यो पर विस्तार से चर्चा की एवं मण्डल में किये जाने वाले उन्नयन कार्यो की जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अनुज कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से मण्डल के कार्यो एवं उपलब्धियों को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।

इसके उपरांत माननीय सदस्यों ने अपने सुझाव रखे। जिसमें श्री मनोज कुमार यादव ने मनवर संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय सारणी बदलने हेतु सुझाव दिया। श्री ओमप्रताप सिंह ने लखनऊ-मैलानी-पीलीभीत ट्रेन चलाने, दैनिक यॉत्रियों हेतु जिला मुख्यालय जाने हेतु ट्रेनों का समयपालन सुधारने सुझाव दिया। श्रीमती शशीकान्ती तिवारी ने गोमती एक्सप्रेस को मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर स्टापेज, सीतापुर स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने आदि का सुझाव दिया। श्री राहुल जायसवाल ने लखनऊ-सीतापुर स्टेशनों के मध्य एक्सप्रेस ट्रेन चलाने आदि का सुझाव दिया।

श्री हरीश कुमार शुक्ला ने गोण्डा-बहराइच के मध्य अण्डर पासों में जल भराव का निवारण, सुभागपुर रेलवे क्रासिंग पर आरओबी के निर्माण हेतु सुझाव दिया। श्री राजकुमार लोधी ने स्टेशनों पर साफ-सफाई हेतु सुझाव दिया। श्री भरत लाल सिंह ने गोण्डा -लखनऊ में पैसेंजर ट्रेन चलाने का सुझाव दिया। श्री श्यामलाल पाण्डेय ने तुलसीपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज हेतु सुझाव दिया। श्री काशी प्रसाद शुक्ल ने ऐशबाग-मैलानी दैनिक यात्रियों हेतु ट्रेन चलाने, मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज तथा बादशाहनगर स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं को बढ़ाये जाने का सुझाव दिया।

श्री जगदम्बा प्रसाद सोनकर ने बलरामपुर स्टेशन पर टिकट विण्डों जल्दी खोलने का सुझाव दिया। श्री फरीद अंसारी ने गोरखपुर से गोवा तथा कन्याकुमारी के लिए तथा गोरखपुर-लखनऊ के मध्य मेमू ट्रेन व मैलानी से लखनऊ स्टेशनों के मध्य प्रातः एक ट्रेन चलाने का सुझाव दिया। श्री रमाकान्त मिश्र ने सीतापुर स्टेशन के प्लेटफार्मो पर शेड विस्तार करने, दैनिक यात्रियों हेतु प्रातः ट्रेन चलाये जाने का सुझाव दिया। श्री पंकज मोदी ने गोण्डा-प्रयागराज के मध्य यात्री ट्रेन चलाये जाने, सुभागपुर क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण बनाये का सुझाव दिया। श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव ने बढ़नी स्टेशन पर व्यापारियों को रैक मुहैया कराने, गोरखपुर-बढ़नी डेमू एक्सप्रेस को बलरामपुर स्टेशन तक बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। श्री भागवन्त ने गाड़ी सं0 05009/05010 को मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर स्टापेज, मैलानी-बहराइच के मध्य अनारक्षित ट्रेने चलाये जाने का सुझाव दिया। श्री भरत प्रकाश चन्द ने गोरखपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। श्री शचीन्द्र कुमार पाण्डेय ने पार्सल सेवा को सुविधाजनक करने का सुझाव दिया। श्री अवधेश कुमार श्रीवास्तव नौतनवॉ-आनन्दनगर-गोरखपुर के मध्य प्रातः दैनिक यात्री ट्रेन चलाये जाने का सुझाव दिया। श्री पवन कुमार दूबे ने ट्रेनों पर अवैध वेन्डरों पर निगरानी, स्टेशनों पर एण्टी लार्वा फागिंग कराये जाने का सुझाव दिया। प्रो0डा0 शिखा नीरज एन्डू्रज ने स्टेशन एवं ट्रेनों में बेडरोल उपलब्ध कराने, गोरखपुर स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक यात्रियों हेतु बैटरीकार उपलब्ध कराये जाने का सुझाव दिया।  

मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने सभी सदस्यों के सुझावों को गम्भीरतापूर्वक सुना एवं उनके निष्पादन का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि आषा करती हॅू कि आप अपने बहुमूल्य सुझावों से हमें अवगत कराते रहेगें तथा रेल उपयोगकर्ताओं की समस्याओं के निवारण में अपना पूर्ण सहयोग देते रहेगें।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) श्री रणविजय प्रताप,वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय श्री सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर श्री धनन्जय मिश्रा, जनसम्पर्क अधिकारी श्री महेश गुप्ता, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-। श्री सुरेश संखवार, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-।। श्री जगतारा संगम व कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

                                       
                                           जन संपर्क अधिकारी
                                          पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ



Comments