बलिया : सपा नेताओं ने जिले के निम्न समस्याओं को लेकर डीएम को सौपा ज्ञापन


डीएम कार्यालय पहुंचे पूर्व मंत्री अंबिका, नारद, संग्राम व अंचल

बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 की दुर्दशा और बदहाली के सवाल पर जिले वरिष्ठ समाजवादी नेताओं संग पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी व नारद राय समेत दर्जनों सपाई शुक्रवार  को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां डीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग तभी बचेगा जब आबादी वाले क्षेत्रों में नाला का निर्माण कराया जाय। पूर्व मंत्री अम्बिका ने कहा कि बलिया की जनता से धोखा हो रहा है, न फोर लेन बना नहीं ग्रीनफील्ड।

आज पूर्वमंत्री अम्बिका चौधरी एवं पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, सपा जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम, सपा नगर अध्यक्ष अजय यादव, सपा फेफना विधानसभा अध्यक्ष दिनेश यादव, सपा बैरिया विधानसभा अध्यक्ष राजप्रताप यादव के नेतृत्व में सपा के दर्जनों नेता डीएम दरबार पहुंच गये। जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र में अवगत कराया है कि एनएच 31 पर लगभग 130 किलोमीटर में विशेष रख-रखाव मरम्मतीकरण/सुदृढीकरण कार्य कराने के लिये तीन जून 2020 को कृष्णा इन्फ्राट्रक्चर कंपनी को ठेका दिया गया था। जिसकी लागत 1,03,45,47,611/- (एक अरब तीन करोड़ पैंतालीस लाख सैंतालीस हजार छह सौ ग्यारह रुपया) स्वीकृत थीं। दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि विभाग द्वारा प्रकरण बनाते समय सड़क की हिफाजत के लिए आबादी वाले क्षेत्रों में जल निकासी व नाला निर्माण हेतु कोई योजना नहीं बनाई गई, जिसके कारण बनने वाली सड़क की कोई आयु नहीं होगी। खासकर बलिया जनपद के कोटवा नारायणपुर से मांझी तक सड़क की हालत बहुत ही खराब है। लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। बार-बार राजनीतिक दलों एवं ग्रामीणों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, परंतु कार्यदायी संस्था एवं संबंधित ठेकेदारों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। अनुबंध में कार्यों को पूरा करने हेतु एक वर्ष का समय दिया गया था जो समाप्त भी हो गया है। इस संबंध में एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई माकूल जवाब न मिलने से जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए निम्न मांगों को आपके माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना चाहती है। जिसमें प्रमुख मांगे एनएच 31 पर 130 किलोमीटर के विशेष रख-रखाव एवं मरम्मत के कार्यों को तत्काल पूरा कराया जाए, एनएच 31 पर स्वीकृत कार्य के साथ-साथ सड़क के हिफाजत को ध्यान में रखते हुए आबादी वाले क्षेत्रों में प्रमुख रूप से कोटवा नारायणपुर, उजियारघाट, भरौली, सुरही, लक्ष्मणपुर, नरही, फेफना, सागरपाली, नसीराबाद, मुबारकपुर, सरफुद्दीनपुर, खोरीपाकर, माल्देपुर, हैबतपुर, जलालपुर, बहेरी, नगर पालिका परिषद बलिया एवं नगर पंचायत बैरिया में सड़कों के किनारे बड़े नाले का निर्माण कराया जाए, एनएचआई के द्वारा कार्य कर रहे कंपनियों को आदेशित किया गया था कि मानसून प्रारंभ होने से पहले सड़क पर बने गड्ढों का मरम्मत कर दिया जाए, परंतु ऐसा नहीं हुआ और फर्जी भुगतान कर लिया गया। जिसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए, एन०एच०-31 के किलोमीटर 412 पर बेसो सेतु का पुल निर्माण कराने हेतु एवं किलोमीटर 535 पर माझी घाट (जयप्रभा सेतु) के मरम्मतीकरण के लिए मेंसर्स मित्तल ब्रदर्स इंजीनियर एवं कांट्रेक्टर को 15,39,06,000.00/-(पन्द्रह करोड़ उन्तालीस लाख छह हजार रुपया) से कार्य करने का अनुबंध 29 जनवरी 2020 को हुआ था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। जिस पर करोड़ों रूपया का फर्जी भुगतान होने की जानकारी मिल रही हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए, सरकार द्वारा एक आदेश दिया गया था कि उक्त एनएच 31 को फोरलेन बनाया जाएगा। परंतु इसी बीच तथाकथित ग्रीन फील्ड का डीपीआर बनाने का कार्य भी किसी कंपनी को दिया गया है। यह बलिया की जनता से धोखा है नहीं फोर लेन बना और न ही ग्रीन फील्ड की कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में पूरी जानकारी जनता को उपलब्ध कराई जाए अतः अनुरोध है कि समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा उठाए गए जनहित के सवालों का तत्काल पूरा कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया जाए और यथा शीघ्र कार्य संपन्न कराए जाएं अन्यथा समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।



Comments