आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों को सफल बनाये हेतु हुई बैठक


बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों को सफल बनाये जाने हेतु मंगलवार को एक आवश्यक बैठक प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के विश्राम कक्ष में आहूत की गयी। 

उक्त बैठक में श्री हूसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश, उप-समिति के सदस्य एवं श्री सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज सी0डि0, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में  ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 से दिनांक 14 नवम्बर, 2021 तक के मध्य प्रत्येक नगर, कस्बे व गांव तक विधिक सेवा गतिविधियों के सम्बन्ध में व्यापक जागरूकता फैलायी जायें एवं विधिक सहायता योजनाओं से उनकों अवगत कराया जायेे तथा स्थल पर ही पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित करें।, जिससे उक्त अभियान को सफल बनाया जा सके।

उक्त बैठक में अविनाश कुमार मिश्रा सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी बलिया, श्री राहूल आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी बलिया, श्री राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री सुमित गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) बलिया, श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ  सिविल जज (जू0डि0) बलिया, श्री राजेश कुमार यादव एसडीएम बांसडीह, श्री प्रशान्त एसडीएम सिकन्दरपुर, श्री सर्वेश यादव एसडीएम बेल्थरारोड़, श्री जुनैद अहमद उपजिलाधिकारी सदर एवं श्री शिवसागर दूबे, तहसीलदार बैरिया उपस्थित रहें।

Comments