बलिया : दीपावली मेला मनाये जाने के सम्बंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

 


दीपावली मेले में विभिन्न विभागों के लगेंगे स्टाल

बलिया व रसड़ा में 28 से 30 अक्टूबर तक लगेगा दीपावली मेला

बलियाः नगरपालिका परिषद बलिया व रसड़ा में 28 से 30 अक्टूबर तक दीपावली मेला मनाये जाने के उपलक्ष्य में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ने अधिकारियों के साथ दीपावली मेला की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि बलिया में भृगु आश्रम परिसर एवं रसड़ा के गांधी पार्क में यह मेला लगेगा। इसमें विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जन को दी जाएगी।

दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत दीया-बाती व अन्य दीवाली से सम्बन्धित सामग्रियों की दुकानों के लिए मेले में जगह निर्धारित कर दिया जाए। पटरी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जगह चिन्हित करने और बच्चों के मनोरंजन झूला आदि लगवाने को कहा। मेले में नुक्कड़-नाटक, कवि सम्मेलन, गायन, लोकगीत, बिरहा आदि के लिए भी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। कला शिक्षक इफ्तेखार खां ने स्कूली बच्चों के माध्यम से वाद-विवाद, चित्रकला व गीत प्रतियोगिता कराने के सुझाव दिए। सीओ को निर्देश दिए कि दोनों जगहों पर अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाए। जिसमें महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से दोनों जगहों पर स्टाल लगाया जाय। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टाल लगाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया जाय। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, ईओ रसड़ा राजेंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, आदि थे।

बलिया में इन कलाकारों से प्रस्तुत होगा संस्कृतिक कार्यक्रम

सीडीओ ने कहा कि दीपावली मेला बलिया व रसड़ा में 28 अक्टूबर को दीपावली मेले का उद्घाटन शाम -05 बजे होगा। जिसमें अनुभा राय गायिका, परम्परागत लोक नृत्य (दफरा), बंटी वर्मा गायक, देशभक्ति नृत्य, शैलेंद्र शर्मा गायक, बेटी बेटावा नाटक हास्य एवं 29 अक्टूबर को शैलेंद्र मिश्र गायक, शास्त्रीय नृत्य, चिंटू सेवक गायक, आशुतोष यादव गायक, देशभक्ति नृत्य, गवरधियोर नाटक हास्य तथा 30 अक्टूबर को विजय प्रकाश पांडेय गायक, शास्त्रीय नृत्य (स्नेहा डे) सुनीता पाठक गायिका, देशभक्ति नृत्य, सोनू लाल यादव गायक एवं विदेशिया गायक की प्रस्तुति की जायेगी। 

रसड़ा में इन कलाकारों की होगी प्रस्तुति

दीपावली मेला रसड़ा में संस्कृतिक कार्यक्रम 28 अक्टूबर को उद्घाटन शाम 05 बजे होगा। जिसमें सुनीता पाठक गायिका, शास्त्री नृत्य (स्नेहा डे) विजय प्रकाश पांडेय गायक, देशभक्ति नृत्य, नाटक विदेशिया, 29 अक्टूबर को सोनू लाल यादव गायक, आशुतोष यादव गायक, विजय प्रकाश पांडेय नाटक गवरधिचोर एवं 30 अक्टूबर को बंटी वर्मा नित्य, शैलेंद्र मिश्रा नृत्य एवं शैलेंद्र वर्मा नाटक की उपस्थिति में के कार्यक्रम किया जायेगा। 



Post a Comment

0 Comments