भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव



बलिया। भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर “आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान फिलेटली दिवस पर आजादी के अकीर्तित नायक श्री चित्तू पाण्डेय जी “शेर-ए-बलिया" पर विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन मुख्य अतिथि माननीय श्री उपेन्द्र तिवारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उ0प्र0 सरकार, उनकी जन्म स्थली ग्राम-रटटूचक (वैना) सागरपाली पर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्री आनंद स्वरूप शुक्ल राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार, श्री विनय कुमार पाण्डेय प्रपौत्र श्री चित्तू पाण्डेय जी, श्री महेन्द्र यादव ग्राम प्रधान (वैना) उपस्थित रहें। भारतीय स्वत्रता संग्राम में अपना अहम योगदान देने वाले श्री चित्तू पाण्डेय जी जिन्होनें भारत छोडो आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान देकर बलिया जनपद की ऐतिहासिक पृष्ठिभूमि में गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ा। इस आजादी के जननायक को भारतीय डाक विभाग द्वारा सम्मानित करते हुए उनके नाम पर विशेष आवरण एवं विरूपण का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में श्री संजय त्रिपाठी अधीक्षक डाकधर बलिया द्वारा फिलेटली के महत्व को बताते हुए डाक टिकट का संग्रह एवं अध्ययन से जनमानस को जोडने व अपनी राष्ट्रीय धरोहरों एवं घटनाओं व आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान वाले महापुरूषो को स्मरण करने व प्रोत्साहित करने का माध्यम है। इसके अलावा डाक टिकट संग्रह जानकारियों के प्रति अत्यन्त सूक्ष्म और सकेद्रित ध्यान दे पाने की क्षमता उत्पन्न करता है। यह किसी देश एवं क्षेत्र के सांस्कृतिक, आर्थिक, सामाजिक तथा प्राकृतिक विरासत को भी प्रतिबिबित करता है। उन्होने बताया कि कोई भी साधारण जनमानस रू0 250/- भुगतान कर अपना फिलेटली एकाउन्ट बलिया प्रधान डाकघर में खोलवा सकता है जिसमें भारतीय इतिहास संबंधित डाक टिकट खाता धारक को संग्रह हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। माई स्टैम्प योजना के तहत कोई भी साधारण व्यक्ति मात्र रू0 300/- में अपनी फोटो डाक टिकट पर अंकित करा सकता है। यह सुविधा भी बलिया प्रधान डाकघर में उपलब्ध है।

कार्यक्रम में श्री मारूत नन्द सहायक डाक अधीक्षक (मु०) बलिया, श्री पी0के0 पाठक सहायक डाक अधीक्षक रसडा, श्री अंगद कुमार यादव निरीक्षक डाकधर उत्तरी, श्री सर्वेश कुमार सिंह निरीक्षक डाकधर पूर्वी बलिया,श्री रवीन्द्र साह निरीक्षक डाकधर केन्द्रीय बलिया, श्री संतोष कुमार सिंह सागरपाली आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय त्रिपाठी अधीक्षक डाकधर बलिया मण्डल एवं संचालन श्री अजीत कुमार दुबे विपणन अधिकारी बलिया द्वारा किया गया।



Comments