डीआरएम ने दीप प्रज्जवलित कर तीन दिवसीय सेमिनार का किया शुभारम्भ


वाराणसी 16 सितम्बर, 2021: वाराणसी मंडल के प्रेक्षागृह स्थित स्काउट डेन पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संगठन को दक्ष बनाने तथा  कोविड-19 एवं स्वच्छता के प्रति रेलवे आवासीय कालोनी वासियों को जागरूक करने के लिए आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके साथ ही  मंडल रेल प्रबंधक ने पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ के सदस्यों एवं स्काउट एण्ड गाइड्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ के सदस्यों में सर्व श्री विजय कुमार शरण, नसीम अहमद, अजय सिंह, खुर्शीद अहमद, संदीप मिश्रा, अमित कुमार, श्रीमती बबिता, श्रीमती नाहिदा फातिमा, श्रीमती आशा शर्मा, तृप्ति श्रीवास्तव समेत स्काउट एण्ड गाइड्स के बच्चे उपस्थित थे।

इस अवसर पर स्काउट एण्ड गाइड्स को सम्बोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने कहा की स्काउटिंग और गाइड बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के साथ  उत्तम  प्रकार का चरित्र प्रशिक्षण और तैयारी है, जो इन्हें  जिम्मेदार और भरोसेमंद बनाता है।यह संगठन बच्चों के पहल और नेतृत्व के विकास के साथ-साथ आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्मबल भी प्रदान करता है। स्काउट एंड गाइड्स  का मिशन स्काउट प्रॉमिस एंड लॉ पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों की शिक्षा में योगदान करना है, ताकि एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके जहां लोग व्यक्तियों के रूप में स्वयं-पूर्ण होते हैं और समाज में रचनात्मक भूमिका निभाते हैं।

मुझे ख़ुशी है की भारत स्काउट एण्ड गाइड्स जिला संघ द्वारा रेलवे कालोनी में रहने वाले लोगों को कोविड-19 से बचाव एवं अपने आस-पास की स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। मैं इस सेमिनार और स्काउट एण्ड गाइड्स के अभियान के सफल होने की कामना करता हूँ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक को स्काउट स्कार्फ फना कर उनका स्वागत किया गया। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा स्काउट के नीले ध्वज का ध्वजारोहण किया गया । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने  स्काउट एण्ड गाइड्स जिला संघ के सदस्यों का परिचय प्राप्त किया और स्काउट डेन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्काउट एण्ड गाइड्स ने स्काउट्स स्किल्ड के साथ ही  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक राज्य संघठन आयुक्त श्री असित कुमार घोष ने तथा धन्यावद ज्ञापन जिला संघठन आयुक्त श्री अजय कुमार सिंह ने किया।



Comments