बलिया : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड किया वितरण


मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बलिया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में विभिन्न विकास खण्डों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर रेवती विकास खण्ड की ग्राम सभा हरिहा कलां के पंचायत भवन पर विकलांगों को विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र भरने में युवा सेवा संस्थान के सदस्यों और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजू साह के द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने के बाद युवाओ द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत दौड़ प्रतियोगिता, राष्ट्र गान व शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत दिलीप पाण्डेय ,युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अंकु गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मधुबाला, मीना, आशा बहु प्रभावती देवी, बुचिया देवी, मिरु देवी, शीला देवी आदि उपस्थित रहे। इसी कड़ी में नगरा विकास खण्ड में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिया और शिवाजी द्वारा संगोष्ठी और फिट इंडिया फ्रीडम रन का भी आयोजन किया गया। उनके द्वारा युवाओं को फिट रहने के संदेश दिया गया।



Post a Comment

0 Comments