मण्डलायुक्त ने की बाढ़ राहत कार्य व डेंगू-मलेरिया पर रोकथाम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा


बलिया: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर बाढ़ राहत कार्य व डेंगू-मलेरिया पर रोकथाम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत सामग्री का वितरण जरूरतमंदों में शीघ्र करा दिया जाए। 

बुखार के बढ़ते मरीजों को देखते हुए मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू-मलेरिया पर रोकथाम के लिए टीम गठित कर दें। टीम के कार्यों की रिपोर्टिंग और सत्यापन भी करते रहें। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि जहां बाढ़ कम हो गई है, उन क्षेत्रों में हैंडपंप और कुएं के पानी की टेस्टिंग करा लें। गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होता रहे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डेंगू-मलेरिया पर रोकथाम के प्रति जागरूक और अलर्ट रहने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि यह भी देख लिया जाए कि कहीं परिषदीय विद्यालयों की छत या परिसर में जलजमाव तो नहीं है। अगर ऐसी समस्या है तो प्राथमिकता पर उसका समाधान कराया जाए।

एंटी-लार्वा का छिड़काव युद्धस्तर पर हो

मंडलायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कूलर, टायर आदि जैसे सामानों के अलावा किसी जगह पर जलभराव की स्थिति ना होने दें। अगर कहीं जलभराव की समस्या फिलहाल समाधान योग्य नहीं है तो वहां एंटी-लार्वा का छिड़काव युद्ध स्तर पर कराया जाए। जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिया कि पानी की टेस्टिंग से जुड़े सभी उपकरण सक्रिय हाल में रखें। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि कटहल नाला के सफाई से जुड़े प्रोजेक्ट में त्वरित कार्यवाही हो। यूनिवर्सिटी में जलभराव की समस्या से संबंधित जानकारी लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी थे।



Post a Comment

0 Comments