हर घर में पहचान बनाने वाले और बिग बॉस 13 के विजेता एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गंभीर हार्ट अटैक के चलते 2 सितंबर को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के कपूर हास्पिटल में आखिरी सांस ली. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल करीब 1 करोड़ 79 लाख लोगों की मौत दिल की बीमारी के कारण होती है. बता दें कि हार्ट अटैक (दिल का दौरा) आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
हार्ट अटैक के लक्षणोंपर समय रहते ध्यान देकर आप किसी की जान बचा सकते हैं. हालांकि, कुछ साइलेंट हार्ट अटैक भी होते हैं. जो कि काफी ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि यह बिना लक्षणों के आता है. आइए महिलाओं और पुरुषों में हृदयघात के लक्षण जानते हैं.
ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) क्या होता है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय :
हार्ट अटैक के आम लक्षण : सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन की खबर के साथ बता दें कि सोसायटी ऑफ कार्डियोवस्कुलर पेशेंट केयर के मुताबिक, हार्ट अटैक झेलने वाले 50 प्रतिशत लोगों में उससे पहले हृदयघात के लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे-
-सीने में दर्द या असहजता, जो बार-बार आ-जा रही हो
-कंधे, गर्दन और जबड़े में दर्द होना
-पसीना आना
-जी मिचलाना और उल्टी आना
-सिर घूमना या चक्कर आना
-सांस उखड़ना
-बहुत अजीब लगना
-गंभीर भ्रम और चिंता, आदि
हेल्थलाइन के मुताबिक, इसके अलावा कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं, जो खासतौर से महिला या पुरुष में देखे जाते हैं.
पुरुषों में दिल का दौरा पड़ने से पहले के संकेत :
-सीने में दर्द होना या किसी बहुत भारी चीज का एहसास
-हाथ, बाएं कंधे, पीठ, गर्दन, जबड़े, पेट समेत शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द
-धड़कन तेज या असामान्य होना
-अपच जैसी समस्या
-आराम की स्थिति में भी सांस उखड़ना
-चक्कर आना या बेहोशी छाना
-ठंडे शरीर पर पसीना आना, आदि।
0 Comments