कानपुर। आज दिनांक 24 सितंबर सन 2021को तौदकपुररोड नौबस्ता में स्थित रूबी बैंकट हॉल में हिंदी वेब सीरीज एरिया 69 की शुरूआत हो रही है। आज वेब सीरीज का मूहूर्त संपन्न हुआ यह बेव सीरीज युवराज मोशन पिक्चर के बैनर तले बनाई जा रहा है जो की आप सभी को बहुत जल्द एमएक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगी। यह एक हॉरर वेब सीरीज है।जो की फ्रांस की एत सत्य घटना से इंस्पायर्ड है।
मुहूर्त के दौरान वेब सीरीज के निर्माता एंव मुख्य कलाकार गौरव कुमार, अरविंद यादव, जितेन्द्र द्विवेदी, सविता गुप्ता, नेहा दिवाकर,और दीप तिवारी जी मौजूद रहे। वेब सीरीज में अन्य कलाकार विपिन पान्डेय, प्रशांत तोतला, शिव मोहन, राहुल, मोहित शर्मा, शंभू, जावेद अली खान, सरवन आदि मौजूद रहे।निर्देशिक शुभम सिंह जी है। कैमरा डिपार्टमेंट का काम प्रशांत सक्सेना और शुभम सिह जी संभाल रहे है़, यह वेब सीरीज बहुत जल्द दर्शकों के सामने आ जाएगी।इल वेब सीरीज को लिखा है दीपक यादव जी ने। इस वेब सीरीज की पूरी शूटिंग कानपुर में और कुछ सीन उत्तराखंड में सम्पन्न हो रही है।
0 Comments