वाराणसी 23 सितम्बर, 2021; दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान में सबको वैक्सीन - मुफ्त वैक्सीन मुहिम के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय ने आज 50,000वां (पचास हजारवाँ) डोज लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया।
माननीय प्रधानमंत्री के विश्व के सबसे बड़े एवं मुफ्त कोविड टीकाकरण अभियान के तहत वाराणसी मंडल चिकित्सालय ने आज दिनांक 23 सितम्बर 2021 को, 50,000वां डोज लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो गौरान्वित करने वाला है। यह कीर्तिमान अपने आप में अद्वितीय है, जो पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जनसामान्य के प्रति अपनी समर्पण एवं निष्ठा को दर्शाता है।
आज दिनांक 23 सितम्बर, 2021 को वाराणसी मंडल चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र पर 50,000 वां डोज लगाया गया, जो वाराणसी मंडल चिकित्सालय के लिए एक नया कीर्तिमान है। प्रदेश सरकार के समन्वाय एवं सहयोग से वाराणसी मंडल चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान अब भी सफलतापूर्वक जारी है। वाराणसी मंडल चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों का टीकाकरण किया जा रहा है। वाराणसी मंडल के कर्मचारियों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जा चूका है।
दुनिया के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए मंडल चिकित्सालय ईमानदारी से योगदान दे रहा है। टीके की खुराक के मिश्रण से बचने के लिए आवश्यक उपाय के रूप में पंजीकरण और टीकों (COVISHIELD और COVAXIN) के लिए अलग-अलग वर्गों एवं काउंटरों की व्यवस्था की गई है। जहां लाभार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा सकता है। वाराणसी मंडल चिकित्सालय के इस टीकाकरण केन्द्र पर आज 23 सितम्बर तक कुल 50032 वैक्सीन डोज लगाई गई जिसमें रेलवे कर्मचारियों/सेवानिर्वृत कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को 15433 वैक्सीन डोज तथा सामान्य नागरिकों को 34599 डोज दी गई हैं, जो की वाराणसी मंडल चिकित्सालय के लिए बड़े गर्व की बात है।
प्रदेश सरकार के समन्वय एवं सहयोग से वाराणसी मंडल चिकित्सालय द्वारा स्थापित कीर्तिमान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने रेल कर्मियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के साथ ही आम नागरिकों में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु जन जागरूकता के माध्यम से टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया। इस अभियान में वाराणसी मंडल चिकित्सालय के विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए टीकाकरण उनके निजी वाहनों में लगाने की विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी।
0 Comments