पूर्वोत्तर रेलवे का पहला ऑक्सीजन प्लान्ट वाराणसी मंडल के मंडल चिकित्सालय में हुआ संस्थापित, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने फलक अनावरण कर किया उद्घाटन








वाराणसी 06 अगस्त, 2021; पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल चिकित्सालय में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से निर्मित एवं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के सी.एस.आर. फण्ड द्वारा वित्त पोषित 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन श्री विनय कुमार त्रिपाठी, महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा मंडल रेलवे चिकित्सालय, वाराणसी में आज 06 अगस्त, 2021 शुक्रवार को फलक अनावरण कर किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाप्रबंधक श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में सहयोग हेतु ICICI Bank एवं डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा की वाराणसी मंडल द्वारा एक महीने के भीतर स्टेट ऑफ़ आर्ट ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करना सराहनीय है। यह ऑक्सीजन प्लान्ट पूर्वोत्तर रेलवे का पहला प्लान्ट है। यह अत्याधुनिक ऑक्सीजन प्लान्ट रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ वाराणसी की जनता को आपात परिस्थितियों में शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा की मुझे ज्ञात है की कोरोना की दूसरी लहर में मंडल चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया था, अब इस प्लान्ट के साथ मंडल चिकित्सालय तीसरी लहर के लिए भी पूरी तरह से तैयार है । उन्होंने एक माह की अल्प अवधि में इस प्लान्ट की कार्ययोजना बनाने और इसे तैयार कर अस्पताल के उपयोग हेतु चालू कर देना सराहनीय कदम है। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी की टीम एवं मंडल चिकित्सालय की चिकित्सकीय टीम की सराहना करते हुए पचीस हजार रूपये पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की।  


स अवसर पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री आर.के.जैन ने कहा की DFCCIL प्रदुषण रहित रेल फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के साथ-साथ ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को देखते हुए विभिन्न मंडलों में ICICI Bank के सहयोग से ऑक्सीजन प्लान्ट की स्थापना का कार्य भी कर रहा है आज वाराणसी में DFCCIL द्वारा  तीसरे प्लान्ट की स्थापना की गई है जबकि इसके पूर्व 02 ऑक्सीजन प्लान्ट दिल्ली और जयपुर में स्थापित किये गये हैं । ICICI बैंक से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर/ICICI फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ श्री अनुज अग्रवाल ने कहा की हाल ही में कोरोना के कारण हुई त्रासदी को देखते हुए ICICI बैंक द्वारा कोर्पोरेट सोशल रेस्पोंस्बिलिटी के तहत देश भर में विभिन्न चिकित्सकीय संसाधनों को उपलब्ध कराने का क्रम जारी रखा है। इसी क्रम में आज वाराणसी के मंडल चिकित्सालय में उच्चगुडवत्ता युक्त अत्याधुनिक एवं मेंटेनेंसफ्री ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट की स्थापना की गई है। उन्होंने महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी को प्लान्ट संस्थापित करने में सहयोग  करने हेतु धन्यावद ज्ञापित किया।


इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक श्री वी के पंजियार ने महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे, MD. DFCCIL.COO. ICICI Bank के सदस्यों  एवं उपस्थित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की मण्डल चिकित्सालय के प्रांगण में नव स्थापित 250 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन अनरेशन प्लांट के उद्घाटन के आयोजन के अवसर पर मैं श्री आर. के. जैन, MD, DFCCIL तथा श्री अनुज अग्रवाल, COO, ICICI Bank का भी स्वागत करता हूँ जिनके विशेष प्रयास एवं सहयोग से इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना मंडल चिकित्सालय में हो रही है साथ ही में उपस्थित DFCCIL एवं ICICI Foundation के उपस्थित अन्य अधिकारियों का भी स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा की इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के पश्चात् मंडल चिकित्सालय के 35 कोविड बेड तथा अन्य सभी बेड ऑक्सीजन की सुविधा से लैस हो जायेंगे तथा यह चिकित्सालय आक्सीजन के मामले में आत्म निर्भर हो जायेगा जिससे भविष्य में गम्भीर रोग से ग्रसित मरीजों को बहुत ही राहत मिलेगी। 

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने मंडल चिकित्सालय, वाराणसी  का गहन  निरीक्षण कर चिकित्सालय में मिलने वाली सुख-सुविधाओं को संज्ञान में लिया और उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों की पंजीकरण व्यवस्था को डिजिटल प्लेटफार्म पर एच आर एम एस के माध्यम से करने, सी सी टी वी कैमरों का प्रोजेक्शन में सुधार लाकर निगरानी व्यवस्था को उन्नत करने, शल्य चिकित्सा केंद्र में सुधार, रेडियोलाजी विभाग में यथोचित उपकरणों के संस्थापन करने का निर्देश दिया।  इसके पूर्व महाप्रबंधक को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में आयोजित एक बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर.आर. सिंह द्वारा मंडल चिकित्सालय द्वारा प्रदत्त चिकित्सकीय सुविधाओं एवं संक्रामक रोगियों के इलाज एवं उनके फालोअप पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से प्रबंध निदेशक श्री आर.के.जैन, मंडल रेल प्रबन्धक श्री विजय कुमार पंजियार, ICICI बैंक से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर/ICICI फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ श्री अनुज अग्रवाल, वाराणसी मंडल अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस.यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम. एस. नबियाल, मंडल चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी गण तथा मंडल चिकित्सालय के कर्मचारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने तथा धन्यावद ज्ञापन अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एस.पी.एस.यादव ने किया।

 

 

अशोक कुमार

जन सम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 




Comments