जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में 'अमृत महोत्सव' का हुआ आयोजन







बलिया। आज राष्ट्रीय पर्व 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जयनायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० कल्पलता पाण्डेय द्वारा क्षण्डोत्तोलन। करने के पश्चात पं० हजारी प्रसाद अकादमिक परिसर में अमृत महोत्सव का आयोजन किया, 20जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो० कल्पलता ने किया। 

इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, फैकल्टी के अतिथि प्राध्यापक गण तथा छात्र- छात्राओं ने अमृत महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाई। अमृत महोत्सव को कुलपति प्रो० कल्पता पाण्डेय सहित शैक्षणिक निदेशक डा० गणेश कुमार पाठक तथा फैकल्टी के अतिथि प्राध्यापक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने संबोधित किया। इसके अतिरिक्त छात्र -छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए एवं राष्ट्र गौरव से जुड़े कविता पाठ किए एवं राष्ट्रगीत का भी गायन किया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्र गौरव से जुड़े विविध पक्षों पर पोस्टर का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।



Post a Comment

0 Comments