डीएवी इंटर कालेज बेल्थरारोड में एसडीएम सर्वेश यादव ने किया ध्वजारोहण




बलिया: 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को डीएवी इंटर कॉलेज, बेल्थरारोड स्थित शहीद स्तम्भ पर एसडीएम सर्वेश यादव ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमर सेनानियों को नमन किया। उन्होंने इस मौके पर छात्र-छात्राओं से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से सीख लेने व सामाजिक विकास में योगदान देने का आह्वान किया।  कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाइड ने राष्ट्र भक्ति से जुड़े तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर, प्रधानाचार्य बनारसी यादव, रमेश कुमार, ब्रज भूषण सिंह, अमर नाथ मौर्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments