सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाये स्वतंत्रता दिवस
बलिया। 75 वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को परामरागत रूप से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
15 अगस्त को प्रात: 09 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन हो, राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बाध कर फहराया जाय।
जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाए साथ-साथ लोगों को परंपरागत एकता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया जाए। शिक्षण संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाए। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए तथा देश पर शहीद हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग दोहराये जाए, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो, शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों योजनाओं के साथ ही शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं। इस कार्यक्रम में योद्धाओं जैस चिकित्साको, स्वास्थ कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को ऑनलाइन कार्यक्रमो में आमंत्रित किया जाय। राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्यज के महत्व के बारे में आमजन को ऑनलाईन सोशल मीडिया के माध्यम से बताया जाय। 15 अगस्त को ब्लाक, तहसील तथा जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में कोविड 19 से संबंधित नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रमों को आयोजित किया जाये। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालय भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया जाये।
0 Comments