जिला महासचिव ने विधानसभा चुनाव 2022 पर की खास बातचीत
बलिया। विकास का असली खाका अगर जितने खींच कर बताने वाला सिर्फ आम आदमी पार्टी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे जरूरी चीजों को बिना भेदभाव सहूलियत से लोगों को पहुंचाने का काम करने वाला केवल आप पार्टी ही कर सकती है।
उक्त बातें बलिया के जिला महासचिव राजेश सिंह ने विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी की तैयारियों को लेकर खास बातचीत के दौरान मीडिया से कहीं। श्री सिंह ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार ये यह साबित कर के दिखा दिया है कि अगर नियत सही हो तो बड़े से बड़े काम आसानी से किए जा सकते है। हमारी पार्टी बयान देने में नहीं काम करने पर विश्वास करती है।
श्री सिंह ने बताया कि बलिया में विकास नहीं विकास के नाम केवल राजनीति होती है। यहां मंत्री से लेकर सीएम से खास भी है लेकिन जनपद एक अदद अच्छी सड़क के लिए तरस रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था का सही आकलन अस्पताल में दिखता है। जहां ना ही समुचित दवा है और ना चिकित्सक। जांच के नाम पर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है, जहां बैठे कथाकथित लोग मरीज और तिमारदारों को लूटने में लगे है। शिक्षा की स्थिति पूरी तरह चौपट कर दी गयी है। यहां ना ढ़ग का कोई सरकारी स्कूल है और ना ही पठन पाठन के लिए माहौल। ऐसे में लोग यह जान चुके है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे आवश्यकताएं केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ही पूरा कर सकता हैं। सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो चुका है। वे आम आदमी पार्टी की तरफ आशा और उम्मीद लगाये है। यहीं कारण है कि बलिया में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है। हर वर्ग के लोग बिना भेदभाव पार्टी में जुड़कर काम कर रहे है।
श्री सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक बड़ी और मजबूत विकल्प बन कर उभरेगी।
0 Comments