यूपी में होमगार्ड के पदों पर निकलनें वाली हैं भर्तियां, आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत


उत्तर प्रदेश में जल्द ही होमगार्ड के 19000 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में जल्द ही होमगार्ड के 19,000 पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। गौरतलब है कि राज्य के पुलिस विभाग में इस वक्त SI और ASI के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और अब जल्द ही होमगार्ड के इन पदों पर भी बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और बेहतर पढ़ाई के लिए क्लासेस खोज रहे हैं, तो आपको तुरंत सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए। इन फ्री कोर्सेस में आपको एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में पक्की और बेहतरीन तैयारी करवाई जाती है।

आवेदन करने के लिए इन डॉक्युमेंट्स को रखें तैयार : होमगार्ड के 19,000 पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय कोई दिक्कत ना हो, इसलिए जरूरी डॉक्युमेंट्स को पहले से अपने पास रखना चाहिए। आइये जानते हैं कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है।

दसवीं की मार्कशीट : इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होगी, इसकी जानकारी तो इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी। लेकिन पिछली होमगार्ड भर्तियों तथा अन्य राज्यों में होने वाली होमगार्ड भर्तियों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होना हो सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को अपनी दसवीं की मार्कशीट को संभाल कर रखना चाहिए।

जाति प्रमाण पत्र : इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए जिन अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेना है, उन्हें अपना जाती प्रमाण पत्र तैयार रखना चाहिए। अभ्यर्थियों का जाती प्रमाण पत्र उचित विभागों द्वारा निर्गत होना चाहिए।

साभार- अमर उजाला










Comments