डीएम-एसपी की संयुक्त रिपोर्ट पर हुई शासन स्तर से कार्यवाही
बलियाः जिला कारागार में निरूद्ध तीन बन्दियों को अन्य कारागार में स्थानान्तरित करने की कार्रवाई शासन स्तर से हुई है। दो दिनों पहले जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया था, जिसके सम्बन्ध में शासन में भेजी गयी आख्या के आधार पर यह कार्रवाई हुई। जिला कारागार में निरूद्ध बंदी चंदन राय पुत्र विनय राय को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़, अभिषेक यादव उर्फ खुद्दी पुत्र राजेंद्र यादव को केंद्रीय कारागार बरेली व शेरा कुंवर पुत्र विक्रय कुंवर को जिला कारागार कासगंज भेजा गया है। जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश मिला है कि इन बंदियों को जिला कारागार बलिया से सम्बन्धित कारागारों में स्थानान्तरित/दाखिल करने की सूचना रेडियोग्राम के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराएं।
जिला बदर हुए तीन अभियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने तीन अभियुक्तों को जिला बदर की कार्यवाही की है। मदन कमकर निवासी छोटकी सेरिया थाना बांसडीह कोतवाली, विजय यादव निवासी पनिचा थाना मनियर व विनोद सिंह उर्फ गुड्डू सिंह निवासी नगहर थाना रसड़ा को जिला बदर कर दिया है। वहीं दो अभियुक्त पंकज यादव निवासी सरायकोटा थाना नरहीं व दीपू यादव निवासी रामपुर थाना रेवती पर से नोटिस वापसी का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बच्चा सिंह पुत्र परमात्मानंद सिंह निवासी मुडा़सन थाना रसड़ा की मृत्यु होने की वजह से आम्र्स लाइसेंस उपशमित किया गया।
0 Comments