घर बैठे झटपट सही कराएं वोटर कार्ड में नाम


आज हम आपको बता रहे हैं वोटर आईडी कार्ड में नाम सही या बदलवाने का ऑनलाइन तरीका।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) देश में वोटर आईडी कार्ड जारी करता है। 1.2 बिलियन से ज्यादा आबादी वाले हमारे देश में आखिरी जनगणना के समय करीब 815 मिलियन थी। कई बार वोटर आईडी कार्ड में गलती हो जाती है। हममें से कई लोग वोटर आईडी कार्ड में गलत नाम छपने या स्पेलिंग मिस्टेक के चलते परेशान होते हैं। अगर आपका भी नाम वोटर आईडी कार्ड में गलत छप गया है तो आप एक आसान प्रक्रिया के चलते इसे बदलवा सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से करेक्शन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को ऐप्लिकेशन फॉर्म भरकर सपॉर्टिंग डॉक्युमेंट्स अटैच करने होते हैं।

वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन का तरीका : 

-नैशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल http://www.nvsp.in पर जाएं। यह वेबसाइट वोटर्स को सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए बनाई गई है।

-अब Correction of entries in electoral roll सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।

-अब एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद Form 8 पर क्लिक करें।

-इसके बाद आप उस पेज पर डायरेक्ट होंगे जहां आप वोटर कार्ड करेक्शन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

-फॉर्म में नीचे दी गई डीटेल्स भरें।

-अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र की जानकारी दें।

-इसके बाद नाम, इलेक्टोरल रोल का पार्ट नंबर, सीरियल नंबर, जेंडर और उम्र की जानकारी भरें। 

-अब अपने परिवार जैसे अपने पिता/माता/पति की डीटेल्स भरें। 

-अब अपना पूरा पता भरें।

-एक बार इन सारी डीटेल्स को भरने के बाद आपको सपॉर्टेड डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे। इनमें आपके लेटेस्ट फोटोग्राफ, वैलिड आईडी और अड्रेस प्रूफ भरना होगा।

-इसके बाद जो डीटेल करेक्ट होनी है या चेंज होनी है उसे चुनें। इसके लिए आप My Name टैब चुन सकते हैं अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में सिर्फ नाम सही होना है।

-अब जिस शहर में आप अभी रह रहे हैं उसें एंटर करें। 

-इसके बाद वो तारीख डालें जिस दिन आप वोटर आईडी कार्ड में नाम ठीक कराने की रिक्वेस्ट डाल रहे हैं।

-अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी कॉन्टैक्ट इन्फर्मेशन एंटर करें। 

-इसके बाद दी गई सारी इन्फर्मेशन वेरिफाई कर लें और Submit टैब पर क्लिक करें। 

-अगर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है तो इलेक्शन कमीशन इसे वेरिफाई कर संबंधित करेक्शन कर देगा।

वोटर आईडी कार्ड में नाम बदलवाने या सही करवाने का ऑनलाइन तरीका : 

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वोटर आईडी कार्ड में नाम बदलवाने या ठीक कराने के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन प्रोसेस भी शुरू किया है। जानें यह तरीका...

- सबसे पहले अपने राज्य के चीफ इलेक्शन ऑफिसर की वेबसाइट पर जाएं, यहां आपको nvsp फॉर्म ऑनलाइन मिलेगा।

- nvsp Form 8 भरें, यह फॉर्म इलेक्टोरल रोल में नाम चेंज करने की ऐप्लिकेशन के लिए होता है।

- एक बार फॉर्म भर जाए तो फिर नाम बदलवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। आपको ऑफिशल प्रूफ जैसे सरकारी आईडी प्रूफ देना होगा।

- नाम ठीक करवाने के लिए वह डॉक्युमेंट अपलोड करें जिसमें नाम की स्पेलिंग ठीक हो। जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड या कोई ऑफिशल डॉक्युमेंट्स। 

- अब nvsp Form 8 और डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन सबमिट करें। 

- इसके बाद एक रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा, जिसके जरिए आप अपने ऑनलाइन ऐप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

- एक बार सबमिट होने के बाद आप आपकी ऐप्लिकेशन प्रोसेस हो जाएगी और इलेक्टोरल अथॉरिटीज इन्फर्मेशन वेरिफाई कर देंगी।

- अगर वेरिफिकेशन सफल रहती है तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा और आप पास के इलेक्टोरल ऑफिस से अपना नया वोटर आईडी कार्ड कलेक्ट कर सकेंगे





Comments