लखनऊ मण्डल : 75वें स्वतंत्रता दिवस पर डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने किया ध्वजारोहण






लखनऊ 16 अगस्त 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में दिनांक 15 अगस्त 2021 को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।

डा0 अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में सभी रेलकर्मियों व रेल उपयोगकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के त्याग एवं अभूतपूर्व बलिदान को याद करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व पर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होने कहा कि हमारी आजादी के 75 वर्ष की हमारी यात्रा अत्यंत ऐतिहासिक एवं गौरवशाली है। आजादी के अमृत महोत्सव पर्व में शाश्वत भारत की परंपरा भी है और आजाद भारत की गौरवान्वित करने वाली प्रगति भी। ये हम सभी का सौभाग्य है कि हम आजाद भारत के इस ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे है।              
       
लखनऊ मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि हम सभी को ’कोविड प्रोटोकाल’ का पालन करते हुए लक्षित कार्य योजनाओं को पूर्ण करने, माल एवं पार्सल बढ़ाने, ट्रेनों के संरक्षित संचलन एवं समय पालन, यात्री संतुष्टि, स्वच्छ भारत मिशन के अंतगर्त साफ-सफाई, रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता प्रदान करना है। प्रत्येक रेल कर्मचारी को इस आशय से कार्य करना होगा कि राष्ट्र हित एवं रेल हित सदैव सर्वोपरि रहे। हम अपने कार्यो का निष्पादन इस प्रकार से करें कि समाज के अन्तिम कमजोर व्यक्ति तक उसका लाभ पहुॅच सके तथा अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन सजगता एवं निष्ठा के साथ कर सकें। मण्डल में कर्मचारी संगठनों, एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन एवं एसोसिएशनों द्वारा कर्मचारी हितों के समाधान में पूर्ण सहयोग मिल रहा है। हम सभी समन्वित रुप से राष्ट्र निर्माण में अपना समर्पित योगदान देगें तथा अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व में अभिवृद्धि करके यश लाभ करेंगे। महामारी की इस विषम परिस्थति में आप सभी के धैर्यपूर्वक सामूहिक प्रयासों से लखनऊ मण्डल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।
       
इसके उपरांत मण्डल चिकित्सालय, बादशाहनगर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेल कर्मियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधा प्रदान करने की दिशा में बाल एवं नवजात गहन चिकित्सा कक्ष का फलक अनावरण एवं फीताकाट कर उद्घाटन किया तथा चिकित्सालय मंे आधुनिक नई 500 एम.ए. एक्सरे मशीन का फलक अनावरण एवं फीताकाट कर लोकार्पण किया।
       
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन के सहयोग से चिकित्सालय स्टाफ द्वारा रोगियों को फल वितरित किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
       
इसके पश्चात बादशाहनगर मनोरंजन केन्द्र में एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य, प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर मण्डल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 रेल कर्मियों को, रेलवे सुरक्षा बल टुकड़ी तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चों को डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। 

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव एवं सभी शाखाधिकारी व पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याऐं व रेल कर्मचारी तथा उनके परिवारीजन उपस्थित थे।



Comments