होटल में चल रहें सेक्स रैकेट का खुलासा, 7 युवतियां सहित 16 गिरफ्तार


पटना। राजधानी के गर्दनीबाग इलाके से लापता हुए एक युवक की तलाश में एग्जीबिशन रोड स्थित होटल दयाल में पुलिस की टीम ने छापेमारी की. वहां लापता युवक तो वहां नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ जरूर कर दिया. होटल में आपत्तिजनक अवस्था और नशे में धुत युवक और युवतियों को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस टीम का नेतृत्व सिटी एसपी राहुल अंबरीश कर रहे थे. पुलिस ने नशे की हालत में 7 युवतियों के साथ ही होटल संचालक होटलकर्मी समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की बोतलों के अलावा लैपटॉप और मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद कीं. 7 युवतियों में 6 पश्चिम बंगाल की जबकि एक बनारस की है. होटल संचालक पंकज वैशाली जिले का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पकड़े गए लोगों में से कई लोग शराब के नशे में धुत थे और सभी के खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत ही कार्रवाई होगी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो तत्कालीन एसपी मनु महाराज के समय में भी दयाल होटल में सेक्स रैकेट को लेकर छापेमारी हुई थी. हैरानी की बात है कि संबंधित गांधी मैदान थाने को पुलिस की छापेमारी की भनक तक नहीं लगी. होटल में काफी दिनों से यह धंधा चल रहा था. आरोप है कि इस बात की भनक थाने के कर्मियों को थी. लेकिन वह कार्रवाई के बजाय चुप्पी साधे बैठे थे.

पुलिस अधिकारियों की मानें तो होटल के सभी 10 कमरे की तलाशी ली गई है. इसमें से एक कमरे में एक कपल भी पकड़े गए. इनका सेक्स रैकेट से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है. बंगाल की दो युवतियों को प्लेन से पटना बुलाया गया था जबकि दूसरी पटना में ही पहले से रह रही हैं. लैपटॉप में कई युवतियों की तस्वीर और उनसे संबंधित जानकारी पुलिस को मिली है.

पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि पकड़ी गई युवतियों में अधिकांश प्रोफेशनल हैं. युवतियां पकड़े गए युवकों को ऐप के माध्यम से तस्वीर भेजती थीं और फिर डिजिटल पेमेंट लेने के बाद ही युवकों को होटल में बुलाया जाता था.





Comments