बछड़े को दूध पिलाती गाय : घर से निकलते ही दूध का दिखना भी काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप किसी अच्छे काम के लिए घर से निकल रहे हों और इस दौरान गाय अपने बछड़े को दूध पिलाते दिख जाए तो आपका काम बनना पक्का है.
छींक आना शुभ है या अशुभ : यूं तो घर से निकलते समय एक छींक का आना अशुभ माना जाता है लेकिन अगर दो छींक एक साथ आती हैं तो इसे काफी शुभ माना जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो समझ लीजिए आपकी किस्मत बदलने वाली है.
मंदिर की घंटी : घर से निकलते ही अगर आपको मंदिर की घंटियां सुनाई दें तो समझ लीजिए कि आपके सभी कार्य पूरे होने वाले हैं.
फूलों की माला : घर से निकलते समय फूलों की माला दिखना काफी अच्छा माना जाता है. ये बताता है कि आपकी जिंदगी में कोई अच्छा मौका आने वाला है.
कबूतर ने बीट कर दी क्या? : अगर घर से निकलते ही कबूतर आप पर बीट कर दे तो इसे शुभ संकेत समझ लीजिए. यह धन-लाभ होने का संकेत है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं.)
addComments
Post a Comment