19 तारीख से 23 तारीख तक बंद रहेंगे बैंक, लगातार 5 दिन की है छुट्टी- देखें लिस्ट


इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं 19 तारीख से 23 तारीख तक लगातार 5 दिन की छुट्टी है. लिहाजा अगस्त महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेनी चाहिए.

नई दिल्ली. इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं 19 तारीख से 23 तारीख तक लगातार 5 दिन की छुट्टी है. बैंकिंग कामकाज के लिए नजदीकी शाखा जाने से पहले अगस्त महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेनी चाहिए.RBI के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिन जो बंद रहेंगे वो उनका सप्ताहिक अवकाश है.

ध्यान देने योग्य बात यह है कि देश के सभी राज्यों के सभी बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होने वाली है. हर राज्य में अलग अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है. कुछ राज्यों में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं. आइए आपको बताते हैं आने वाले 5 दिन किन शहरों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

19 से 23 तारीख तक लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक :

19 अगस्त, 2021 –मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग.

20 अगस्त, 2021 –मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.

21 अगस्त, 2021 –थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.

22 अगस्त, 2021 –इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी.

23 अगस्त, 2021 –इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे.

इस महीनें के अवकाश :

1 अगस्त, 2021 –रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

8 अगस्त, 2021 –इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी.

13 अगस्त, 2021 –इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे.

14 अगस्त, 2021 –दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

15 अगस्त, 2021 –रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे.

16 अगस्त, 2021 –इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे.

19 अगस्त, 2021 –मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग.

20 अगस्त, 2021 –मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.

21 अगस्त, 2021 –थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.

22 अगस्त, 2021 –इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी.

23 अगस्त, 2021 –इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे.

28 अगस्त, 2021 –चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.

29 अगस्त, 2021 –रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

30 अगस्त, 2021 –इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे.

31 अगस्त, 2021 –श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.

साभार-news18






Comments