डीआरएम डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने ऐशबाग स्थित नवनिर्मित ‘‘बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान’’ का किया उद्घाटन




लखनऊ 11 अगस्त 2021: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) श्री राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री संजय यादव की उपस्थिति में ऐशबाग स्थित नवनिर्मित MDDTI ‘‘बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान’’ का फलक अनावरण कर उद्घाटन किया। 

नवीन ‘‘बहुविषयक मंडल प्रशिक्षण संस्थान’’ के शुभारम्भ होने पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मण्डल इस तरह के ’’बहु विषयक मण्डल प्रशिक्षण संस्थान’’ की बहुत आवश्कता थी। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों को नियमित आयामों में विशेष प्रशिक्षण देकर उनकी तकनीकी योग्यता को और बेहतर किया जा सकेगा। उन्होने सभी विभागों के शाखाधिकारियो से कर्मचारियों के लिए नियमित संरक्षा संबधी रिफ्रेसर कोर्स व तकनीकी कोर्स हेतु वार्षिक कलैण्डर बनाने हेतु उपयोेगी दिशानिर्देश दिया। 

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा प्रबन्धक वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ‘Safety Scenario in Ljn Division’  विषय के अर्न्तगत स्पैड, ट्रेन शंटिंग, प्वाइंट एवं क्रासिंग तथा वर्क्स साइड कार्यस्थलों में संरक्षा संबंधी सावधानियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा ट्रेन संचालन के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया ।  

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार ने किया।   

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय श्री सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री रत्नेश कुमार सिंह वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार श्री एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/सा0 श्री अमिताभ कुमार, मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

महेश गुप्ता

जन संपर्क अधिकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 




Comments