लखनऊः 25 अगस्त 2021। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आर0 आई0 डी0 एफ0 योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के चालू सम्पर्क मार्गों हेतु रू 06 करोड़ 30 लाख 94 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
विभिन्न चालू कार्यों में जनपद अम्बेडकरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोरखपुर, खीरी, रायबरेली तथा सीतापुर आदि सम्मिलित हैं। जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता (विकास ) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग निर्देशित किया गया धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर मानक और विशिष्टयों के अनुरूप ही व्यय की जाए तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्याे को समयबद्ध ढंग से पूरा कराया जाए।
बी एल यादव, सूचना अधिकारी।
0 Comments