बलिया की यह जीत लोकतंत्र की जीत है, पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता बधाई के योग्य है : रामगोविन्द चौधरी
बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने बलिया में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनन्द चौधरी के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दिया दिया है।
ज्ञात हो कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी जिला पंचाय अध्यक्ष चुनाव में जनपद रामपुर में पार्टी के प्रभारी थे जहाँ सरकारी तंत्र के पक्षपात के कारण देर रात तक धरना दिए थे धरनास्थल से ही दूरभाष पर अपने बधाई संदेश में कहा कि बलिया की यह जीत लोकतंत्र की जीत है साथ ही जनपद के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता इस जीत के लिए बधाई के योग्य है। आनन्द चौधरी नौजवान है ऊर्जावान है बलिया के लोगो ने जो विश्वास उनमें दिखाया है मुझे विश्वास है वह उस पर खरे उतरेंगे। साथ ही वह मेरे पुत्र समान है मेरी भी जहाँ उन्हें आवश्यकता महसूस होगी वहाँ मैं रहूँगा। जिला पंचायत पंचायती राज व्यवस्था में जिले की सबसे बड़ी संस्था है तथा विकास की धुरी है मेरी शुभकामना है कि जिले का विकास आनंद चौधरी के कार्यकाल में अद्वितीय ढंग एवं बलिया के ऐतिहासिक स्वरूप के अनुसार होगा।
उक्त जानकारी प्रेस को सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"ने दिया।
0 Comments